Film On Shah Bano Case: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर की ये फिल्म बहुत जल्द थिएटर्स में दस्तक देने वाली है और इससे पहले उन्होंने अपनी एक और फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी.
हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो इमरान हाशमी और यामी गौतम 1985 के शाह बानो केस पर बनी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में यामी शाह बानो का किरदार अदा करेंगी. वहीं इमरान हाशमी शाह बानो के एक्स हसबैंड अहमद खान का रोल निभाएंगे. दोनों कलाकारों ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.
पूरी हुई फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया- ‘यामी और इमरान इस प्रभावशाली कोर्टरूम ड्रामा को लीड कर रहे हैं और उन्होंने शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. क्रेडिबिलिटी के लिए स्क्रिप्ट पर बहुत रिसर्च की गई हा और फिल्म में कई लंबे और गहरे कोर्टरूम सीन हैं. यामी शाह बानो का किरदार निभा रही हैं, जबकि इमरान का किरदार अहमद खान से इंस्पायरड है. फिल्म में दमदार अभिनय और दमदार डायलॉग्स का वादा किया गया है.’
बता दें कि शाह बानो केस को भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका को आकार देने वाली टॉप 10 घटनाओं में से एक के रूप में भी शुमार किया जाता है. इस कहानी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के तहत एक राष्ट्र एक कानून को लेकर भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा.
कब रिलीज होगी इमरान-यामी की फिल्म?
इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के काकोरी, संडीला समेत कई जगहों पर की गई है. फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो मेकर्स इस साल अक्टूबर या नवंबर के आसपास वर्ल्डवाइड रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं.
कब रिलीज होगी ‘ग्राउंड जीरो’?
वर्कफ्रंट पर इमरान हाशमी अब देशभक्ति की गाथा सुनाती फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आएंगे. ये फिल्म 25 अप्रैल 2025 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में इमरान आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने खिलाफ चली एक…
Food, इन दिनों आम का मौसम चल रहा है. आपको हर कहीं आम बड़ी आसानी…
Last Updated:April 30, 2025, 10:31 ISTमहेश भट्ट ने परवीन बाबी संग अपने अफेयर और ब्रेकअप…
5 मिनट पहलेकॉपी लिंकसिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न के एक कॉन्सर्ट के चलते विवादों से घिरी…
Rohit Sharma 38th Birthday Celebration with Wife Ritika Sajdeh: रोहित शर्मा आज 30 अप्रैल को…
इस्लामाबाद10 मिनट पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार देश के उप-प्रधानमंत्री भी हैं। (फाइल…