– भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 88,083 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 89,366 रुपए
– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 96,090 Rs/10gm
बीते दिन: 97,490 रुपए प्रति 10 ग्राम
– भोपाल में चांदी का भाव
आज: 95,980 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 95,640 रुपए प्रति किलो
इस साल टूटेंगे सारे बड़े रिकॉर्ड
दुनिया अभी साल 2025 के चौथे महीने में ही है और सोने में गजब तेजी के चलते भाव 1 लाख टच होने को आतुर है. इस बीच अब एक्सपर्ट गोल्ड रेट को लेकर चौंकाने वाले दावे कर रहे हैं. उनका कहना है कि, अब सोने में बढ़त नहीं रुकने वाली है. ये लगातार जारी रहेगी. इसी बीच आज येलो मेटल कहे जाने वाले गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:-
– भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 96,160 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 97,560 Rs/10gm
– भारत में चांदी का भाव
आज: 96,050 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 95,420 रुपए/किलो
हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
देखिए अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं, तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं, तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है, तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.
नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें, सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Local18.
आईपीएल में अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धर्मशाला…
ANIमैक्सवेल ने छह पारियों में 8 की औसत और 97.95 की स्ट्राइक रेट से केवल…
2025 मॉडल-ईयर अपडेट के साथ BYD सील को अब 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च…
Hindi NewsCareerRecruitment For 143 Posts Of Laboratory Assistant In Bihar; Opportunity For 12th Pass, Age…
गर्मियों में चेहरे पर गुलाबजल लगाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे Source link
ANIयोग गुरु की आलोचना करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि रामदेव का किसी पर…