Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने AI टूल को किया अपडेट, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Image Source : फाइल फोटो
एयरटेल ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत।

एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के पास करीब 38 करोड़ से ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है।  करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बढ़ते स्पैम कॉल्स और मैसेज से राहत देने क लिए कंपनी ने कुछ बड़े कदम उठाए हैं। करोड़ों यूजर्स की इस समस्या को खत्म करने के लिए कंपनी ने अपने एआई बेस्ड स्पैम डिटेक्शन टूल में दो बड़े अपडेट्स दिए हैं। 

आपको बता दें कि एयरटेल अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत और सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट्स लाता रहता है। कंपनी ने अपने एआई टूल को अपडेट करने और नए फीचर्स की जानकारी एक प्रेस रिलीज के जरिए दी। कंपनी ने बताया कि एआई टूल का नया फीचर यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेज से सतर्क करेगा।

कंपनी ने बताया कि नया Spam Alert System आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है। यह फीचर यूजर्स को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल नेटवर्क से आने वाली कॉल्स और स्पैम मैसेज से अलर्ट करेगा। स्पैम अलर्ट सिस्टम टूल की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स को स्पैम समैज या फिर कॉल्स का अलर्ट उनको अपनी भाषा में ही मिलेगा। 

AI टूल में मिलेगा 10 भाषाओं का सपोर्ट

Airtel के नए अपडेट्स का सीधा फायदा देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगा। यूजर्स अब स्पैम से संबंधित वॉर्निंग्स को आसानी से समझ सकते हैं और साथ ही उनको इसका जवाब देना भी आसान हो जाएगा। कंपनी ने फिलहाल शुरुआती चरण में इस फीचर को 10 भाषाओं के साथ पेश किया है जिसमें हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलगू, उर्दू और पंजाबी भाषा शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक भविष्य में और भी अधिक भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा।

स्पैम कॉल्स में आई गिरावट

एयरटेल ने फिलहाल इस फीचर का सपोर्ट अभी एंड्रयॉड यूजर्स के लिए ही पेश किया है। अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके पास एयरटेल का सिम है तो स्पैम मैसेज और स्पैम कॉल्स से होने वाले फ्रॉड का खतरा कम हो सकता है। आपको बता दें कि एयरटेल ने अपने एआई पॉवर्ड टूल को सितंबर 2024 में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से यह फीचर अब तक करीब 27.5 बिलियन स्पैम कॉल्स का पता लगा चुका है। कंपनी के इस टूल के आने के बाद से ग्राहकों को आने वाली स्पैम कॉल्स में करीब 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें- BSNL ने निजी कंपनियों की कर दी हवा टाइट, 180 दिन तक सिम एक्टिव रहने का हो गया धांसू जुगाड़

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 1 May 2025 Today Vinayak Chaturthi Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang 1 May 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म…

1 hour ago

अमूल का FMCG में विस्तार: ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों की नई शुरुआत.

Last Updated:May 01, 2025, 03:01 ISTअमूल अब ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों में कदम रखकर…

2 hours ago