जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 बेकसूर लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हुए। इस हमले के बाद बाद से पूरे देश में मातम पसरा हुआ है। देश विदेश के लोग इस आतंकी हमले पर गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
विराट ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए इस आतंकी हमले की निंदा की। कोहली ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। सभी पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए, इसकी मांग करता हूं।
विराट कोहली इंस्टा स्टोरी
इसी बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। बीसीसीआई ने यह भी फैसला किया है कि आज मैच के दौरान कोई चीयरलीडर्स परफॉर्म नहीं करेंगी और ना ही कोई आतिशबाजी होगी।
वहीं शुभमन गिल ने कहा कि पहलगाम की घटना ने दिल दहला दिया है। उनकी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमारे देश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
युवराज सिंह ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला बेहद परेशान करने वाला है। वह पीड़ितों और उनके परिवारों की मजबूती के लिए प्रार्थना करते हैं।
आईपीएल में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हमले को ‘अकल्पनीय क्रूरता’ बताया। उन्होंने X पर लिखा कि पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है। उन्हें उम्मीद है कि अपराधियों और उनके साथ सहानुभूति रखने वालों की पहचान की जाएगी, उन्हें पकड़ा जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
SRH vs MI: बुमराह के पास होगा नंबर 1 बनने का मौका, इस मामले में छोड़ सकते हैं लसिथ मलिंगा को पीछे
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:May 01, 2025, 00:16 ISTबलराज साहनी के बारे में आप कितना जानते हैं, जिनके…
Last Updated:May 01, 2025, 00:00 ISTपंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो…
नई दिल्ली. देश के अधिकांश भागों में मई के महीने में सामान्य से अधिक और…
UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद…
Photo:FILE 5,33,63,160 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 7,65,33,972 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। इलेक्ट्रिक…