Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अभी तक 26 लोगों की मौत हुई है. डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहने की बात कही है. इस बीच व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे.
आतंकी हमले को लेकर जल्दी बात करेंगे मोदी-ट्रंप
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर में मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. पीएम पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से पीएम मोदी आज रात (22 अप्रैल 2025) ही जेद्दा से भारत लौटेंगे. इस हमले की वजह से पीएम मोदी अपना दौरा छोटा किया. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी डिनर में भी शामिल नहीं हुए.
भारत दौरे पर हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति
इस समय अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर हैं. उन्होंने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, “मैं भारत के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.”
भारत के साथ खड़ा है अमेरिका- ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “कश्मीर से बहुत ही परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं.”
ये भी पढ़ें : ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है अमेरिका’, पहलगाम आतंकी हमले पर डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख
Panchayat in Waves 2025: ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में पेश…
आईपीएल में अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धर्मशाला…
ANIमैक्सवेल ने छह पारियों में 8 की औसत और 97.95 की स्ट्राइक रेट से केवल…
2025 मॉडल-ईयर अपडेट के साथ BYD सील को अब 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च…
Hindi NewsCareerRecruitment For 143 Posts Of Laboratory Assistant In Bihar; Opportunity For 12th Pass, Age…
गर्मियों में चेहरे पर गुलाबजल लगाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे Source link