These banks continue to dominate Google search apart from HDFC ICICI these banks are also included in the list

पिछले एक हफ्ते में बैंकिंग सेक्टर काफी चर्चा में रहा. किसी के तगड़े तिमाही नतीजे आए तो किसी के ऑडिट और जांच की खबरों ने हलचल मचा दी. यही वजह रही कि गूगल ट्रेंड्स पर कुछ बैंकों को सबसे ज़्यादा सर्च किया गया. बैंक निफ्टी की बात करें तो पिछले 5 दिनों में इसमें करीब 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, जबकि 2025 की शुरुआत से अब तक यह इंडेक्स 8 फीसदी से ज्यादा ऊपर गया है. साल दर साल रिटर्न की बात करें तो यह आंकड़ा 15 फीसदी तक पहुंच चुका है.

बात HDFC Bank की

सबसे पहले बात करते हैं HDFC बैंक की, जिसने हाल ही में अपनी चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे घोषित किए. बैंक ने 17,616 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 32,070 करोड़ रही, जिसमें 10.3 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज हुई. इसके साथ ही बैंक ने अपने ग्रॉस NPA को घटाकर 1.33 फीसदी कर लिया है, जो पिछली तिमाही में 1.42 फीसदी था. इन मजबूत आंकड़ों के चलते लोग बड़ी संख्या में HDFC बैंक को गूगल पर सर्च कर रहे हैं.

IDFC First Bank भी चर्चा में

IDFC First Bank भी चर्चा में रहा, लेकिन एक अलग वजह से. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने घोषणा की है कि वह करीब 7,500 करोड़ जुटाने जा रहा है, जिसमें Warburg Pincus और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की कंपनियां हिस्सा लेंगी. Warburg Pincus की Currant Sea Investments BV अकेले 4,876 करोड़ का निवेश करेगी, जिसके बदले उसे बैंक में 9.8 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. बैंक के CEO वी. वैद्यनाथन ने बताया कि इस डील से लगभग 15 फीसदी हिस्सेदारी का डायल्यूशन होगा, लेकिन कंपनी की कमाई इससे कहीं तेजी से बढ़ेगी. इस खबर के बाद बैंक के शेयर में 1.85 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

ICICI बैंक को भी खूब सर्च किया गया

ICICI बैंक ने भी अपने शानदार तिमाही नतीजे घोषित किए. Q4FY25 में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 12,629 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 18 फीसदी की ग्रोथ है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 21,193 करोड़ रही, जिसमें 11 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई. बैंक ने 11 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है, जिससे निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई. हालांकि, खबर आने के दिन शेयर में 0.17 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज हुई.

IndusInd बैंक से जुड़ी निगेटिव खबर

वहीं दूसरी ओर, IndusInd बैंक ने खुद को निगेटिव खबरों के केंद्र में पाया. खबर है कि बैंक ने Ernst & Young को एक फॉरेंसिक ऑडिट के लिए नियुक्त किया है, जो कि माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो से जुड़े 600 करोड़ के एक इंटरेस्ट इनकम मामले की जांच करेगा. यह ऑडिट उस जांच के साथ-साथ चलेगा जो पहले से ही Grant Thornton Bharat द्वारा की जा रही है और जिसमें बैंक के फॉरेक्स डेरिवेटिव्स अकाउंटिंग को लेकर सवाल उठाए गए हैं. इस खबर के चलते बैंक के शेयर में 6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.

कुल मिलाकर, चाहे वजह पॉजिटिव हो या निगेटिव, इन चार बैंकों ने बीते हफ्ते लोगों की दिलचस्पी और गूगल ट्रेंड्स दोनों पर कब्जा जमाया. एक ओर HDFC और ICICI जैसी बैंकें अपनी मजबूत परफॉर्मेंस से निवेशकों को लुभा रही हैं, वहीं दूसरी ओर IDFC First जैसे बैंक नई फंडिंग और रणनीतिक निवेश के चलते सुर्खियों में हैं. IndusInd बैंक जैसे मामलों से यह भी साफ है कि पारदर्शिता और जवाबदेही आज के समय में निवेशकों के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है.

ये भी पढ़ें: भारत में लखटकिया हुआ सोना, जानिए पाकिस्तान में क्या है 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

deputy prime minister dar dg ispr held press conference made dirty allegations against india

@ForeignOfficePkपाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि नई दिल्ली ने बिना कोई सबूत पेश…

13 minutes ago

Mango Shake Recipe: फर्रुखाबाद में संजीव कुमार के मैंगो शेक का जलवा, रेसिपी और फायदे जानें

Last Updated:April 30, 2025, 19:48 ISTMango Shake Recipe: फर्रुखाबाद में गर्मी बढ़ने के साथ मैंगो…

23 minutes ago

rahul gandhi spoke on caste census fully supported the government also made this big demand

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना के लिए…

25 minutes ago

राजेश खन्ना की जोड़ी मेरे साथ ज्यादा हिट थी, शर्मिला के साथ उनकी फिल्में फ्लॉप हुई थी

Last Updated:April 30, 2025, 19:36 ISTMumtaz On Sharmila Tagore: मुमताज अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस…

34 minutes ago