Success Story of Blind Mala Papalkar From Dustbin To The Collectors Office MPSC Know Her Education

कहते हैं किस्मत भी बहादुरों का साथ देती है. आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसको सुन आपकी आंखों से भी आंसू आ जाएंगे. ये कहानी एक ऐसी महिला की है जिसे बचपन में रेलवे स्टेशन के कूड़ेदान में फेंक दिया गया था. लेकिन आज वह राजस्व सहायक के पद पर काबिज है. ये कहानी एक प्रेरणा है जो बताती है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती…

इस कहानी की शुरुआत आज से करीब 25 साल पहले से होती है. जहां एक बच्ची को जलगांव रेलवे स्टेशन पर कूड़ेदान में फेंक दिया गया था. जहां से उस बच्ची को रेस्क्यू किया गया. आज वह बच्ची बड़ी हो गई और अब अपनी कहानी गढ़ने को तैयार है. ये कहानी है दृष्टिबाधित महिला माला पापलकर की. जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया और एमपीएससी परीक्षा पास करने के बाद वह अब नागपुर कलेक्टरेट में राजस्व सहायक पद पर पहुंची हैं.

माला जन्म से दृष्टिहीन हैं. जब वह नवजात थीं, तब उन्हें रेलवे स्टेशन के पास एक कूड़ेदान में फेंक दिया गया था. वहां से पुलिस ने उन्हें बचाया और बाल कल्याण समिति के आदेश पर उन्हें अमरावती के स्वर्गीय अंबादास पंत वैद्य अनाथालय भेजा गया. शंकर बाबा पापलकर नामक समाजसेवी ने माला को गोद लिया, उन्हें नाम दिया और उनकी परवरिश का जिम्मा उठाया.

शिक्षा बनी जीवन की रोशनी

दृष्टिहीन होने के बावजूद माला ने कभी हार नहीं मानी. उन्हें पढ़ाई का गहरा शौक था. उन्होंने डॉ. नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय अमरावती से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की. फिर विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्थान, अमरावती से कला संकाय में स्नातक की डिग्री ली और इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरा किया. शिक्षा ने माला के लिए एक नई दुनिया खोल दी.

यह भी पढ़ें- 

UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम

सरकारी नौकरी पाने का सपना हुआ साकार

मई 2023 में माला ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की क्लर्क-कम-टाइपिस्ट परीक्षा (ग्रुप C) पास की थी. हालांकि कुछ प्रक्रियागत देरी के कारण उनकी पोस्टिंग में विलंब हुआ, लेकिन हाल ही में उन्हें नागपुर कलेक्टर कार्यालय में राजस्व सहायक के पद के लिए नियुक्ति पत्र मिला है. अब वह अपनी नई जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- 

UPSC ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Madhurima Tuli john abraham film Tehran | मधुरिमा तुली जल्द ही जॉन की ‘तेहरान’ में नजर आएंगी: बोलीं- किरदार छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत है; अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी की बात

17 मिनट पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ताकॉपी लिंकबेबी’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में…

19 minutes ago