story of tourist who saw Pahalgam terror attack live-परमात्‍मा चाहेगा तो ही बचेंगे…पहलगाम की वाद‍ियों में वीडियो बना रहे थे लोग, तभी बरसने लगी गो‍ल‍ियां

Last Updated:

Pahalgam Attack : पहलगाम हमले ने कई पर‍िवारों को ऐसे जख्‍म द‍िए हैं, जो पूरी ज‍िंदगी नहीं भुला पाएंगे. यहां हम कुछ लोगों की आपबीती लेकर आए हैं, उन्‍होंने जो देखा वह भयावह था.

उन लोगों की कहानी, जिन्‍होंने आतंकी हमले को लाइव देखा.

हाइलाइट्स

  • पहलगाम को भारत का मिन‍ी स्‍व‍िटजरलैंड भी कहा जाता है.
  • वहां सैलानी सेल्‍फी ले रहे थे, वीडियो बना रहे थे, तभी हमला.
  • गोल‍ियों की आवाज सुनकर कांप उठे लोग, बताया कैसा था मंजर

पहलगाम की बैसरन वैली में सुबह का वक्त था. ठंडी हवाएं, बर्फ से ढके पहाड़ और हर तरफ फैली हरियाली. सैलानी अपने परिवार और दोस्तों के साथ घुड़सवारी कर रहे थे, सेल्फी ले रहे थे, और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे. कुछ लोग चाय की चुस्कियां लेते हुए कश्मीर की खूबसूरती को निहार रहे थे. लेकिन अचानक गोलियों की आवाज ने सबकुछ बदल दिया. जिस वीडियो में चंद सेकेंड पहले खुश‍ियां कैद हो रही थीं, अब उसी में कंपकपाती आवाजें कैद होने लगी. लोग कहते दिखे… परमात्‍मा चाहेगा तो ही बचेंगे, क्‍योंक‍ि आतंकी आ गए हैं.

सोशल मीडिया में ऐसे तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें पर्यटकों ने आपबीती सुनाई. शख्‍स अपनी वीडियो बनवा रहा है, तभी पीछे से तड़ताड़ गोल‍ियों की आवाज गूंजने लगती है. वह इधर, उधर देखता है, कुछ समझ नहीं आता. मगर थोड़ी ही देर बाद यकीन हो जाता है क‍ि आतंक‍ियों ने हमला कर द‍िया. फ‍िर चीख पुकार मच जाती है. एक दूसरा वीडियो है, जिसमें एक शख्‍स कह रहा है, अब तो परमात्‍मा ही बचाए. क्‍योंक‍ि आतंकी आ गए हैं. पीछे से मह‍िलाओं-बच्‍चों की चीख सुनाई दे रही है.

मेरे सामने ही मेरे पापा को…
पुणे की रहने वाली एक मह‍िला ने बताया, हम लोग घुड़सवारी कर रहे थे. मैंने अपने पापा के साथ एक वीडियो बनाया था, जिसमें वो हंसते हुए घोड़े पर बैठे थे. तभी अचानक गोलियों की आवाज आई. पहले तो हमें लगा कि कोई पटाखे फोड़ रहा है, लेकिन फिर चीख-पुकार मच गई. आतंकी पुलिस की वर्दी में थे, मास्क लगाए हुए. उन्होंने मेरे पापा को तंबू से बाहर बुलाया और जबरन कलमा पढ़ने को कहा. जब पापा नहीं पढ़ पाए, तो उनके सिर और सीने में तीन गोलियां मार दीं. मेरे सामने मेरे पापा को… यह कहते कहते मह‍िला की आवाज कांपने लगी. वो आगे बोल नहीं पाईं.

https://twitter.com/CNNnews18/status/1914707345004786093?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”noopener noreferrer nofollow” target=”_blank

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts