Categories: मनोरंजन

न कैमरा, न स्टार… मंदिर के पुजारी ने बनाई दुनिया की पहली AI कन्नड़ फिल्म

Last Updated:

AI Kannada Film: कर्नाटक के सिद्देहल्ली गांव के पुजारी नारसिम्हा मूर्ति ने AI टूल्स की मदद से दुनिया की पहली पूरी तरह AI से बनी कन्नड़ फिल्म बनाई है. फिल्म को CBFC से मंजूरी मिल चुकी है.

मंदिर के पुजारी ने बनाई AI कन्नड़ फिल्म

हाइलाइट्स

  • नरसिम्हा मूर्ति ने बनाई पहली AI कन्नड़ फिल्म.
  • फिल्म को CBFC से मंजूरी मिल चुकी है.
  • फिल्म में 30 AI टूल्स और सॉफ्टवेयर का उपयोग हुआ.

बेंगलुरु: कर्नाटक के एक पुजारी ने AI टूल्स की मदद से दुनिया की पहली पूरी तरह से AI से बनी कन्नड़ फिल्म तैयार की है. बेंगलुरु के सिद्देहल्ली गांव के हनुमंतराय मंदिर में पूजा करने वाले नारसिम्हा मूर्ति अब नई पहचान बना रहे हैं. वह दिन में पुजारी हैं, लेकिन असली जुनून फिल्मों का है. उन्होंने पहले दो फीचर फिल्में बनाई थीं, लेकिन इस बार कुछ अलग कर दिखाया. बता दें कि मूर्ति ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया की पहली पूरी तरह AI से बनी कन्नड़ फिल्म तैयार की है. इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी भी मिल चुकी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मूर्ति ने बताया कि मैं चाहता था कि दुनिया की पहली AI फीचर फिल्म बनाऊं और रिलीज करूं. फिलहाल इसे सिर्फ एक स्क्रीन पर दिखाऊंगा ताकि रिकॉर्ड बने. बता दें कि फिल्म में उन्होंने खुद प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की भूमिका निभाई है.

30 तरह के AI टूल्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल
बता दें कि इस प्रोजेक्ट में उनके साथ सिर्फ एक और शख्स थे. नूतन जो पहले ग्राफिक डिजाइनर थे और अब AI Technician बन गए हैं. फिल्म बनाने के लिए दोनों ने करीब 30 तरह के AI टूल्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. इनकी लाइसेंसिंग पर करीब 10 लाख रुपये खर्च हुए. 95 मिनट की यह फिल्म 12 गानों के साथ तैयार हुई, जिसमें केवल AI के जरिए किरदार और आवाजें बनाई गईं.

मूर्ति का मानना है कि फिल्म पूरी तरह परफेक्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि किरदारों के चेहरे हर सीन में थोड़ा बदलते दिखते हैं, इमोशनल एक्सप्रेशन बनाना मुश्किल रहा और लिप-सिंक भी ठीक नहीं बैठा. वहीं, नूतन का कहना है कि अगर यही फिल्म आज बनाते, तो हजार गुना बेहतर होती. AI टेक्नोलॉजी हर दिन बदल रही है. हमने जो टूल्स इस्तेमाल किए, वो अब छह महीने पुराने हो चुके हैं.

दो और AI फिल्में बना रहे हैं
बता दें कि अब यह जोड़ी दो और AI फिल्में बना रही है. एक केंपे गौड़ा पर और दूसरी इम्माड़ी पुलिकेशी पर. पहली फिल्म दो महीने में पूरी हो जाएगी. हालांकि फिल्म के किरदार, उनकी आवाजें और चेहरों को AI ने रचा, लेकिन डायलॉग और गीत मूर्ति ने खुद लिखे हैं.

homeentertainment

न कैमरा, न स्टार… मंदिर के पुजारी ने बनाई दुनिया की पहली AI कन्नड़ फिल्म

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Federal Bank profit increased by 14% in Q4FY25 | फेडरल बैंक का मुनाफा 14% बढ़ा: चौथी तिमाही में ₹1,030 करोड़ रहा, ₹1.20 डिविडेंड देगी कंपनी

मुंबई6 मिनट पहलेकॉपी लिंकपूरे वित्त-वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 9% बढ़कर 4,052 करोड़ रुपए…

23 minutes ago

एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर अश्लीलता फैलाने का आरोप.

Last Updated:May 01, 2025, 16:43 ISTएक्टिंग की दुनिया के मशहूर एक्टर एजाज खान के घर…

25 minutes ago

30 सालों से मुल्तानी छोले के दीवाने हैं लोग, सीक्रेट मसालों के स्वाद के लिए भागे-भागे आते हैं लोग

Last Updated:May 01, 2025, 16:41 ISTमुरादाबाद की गुरहट्टी में स्थित मुल्तानी छोले चावल की दुकान…

28 minutes ago

IPL 2025: रोबोट डॉग का नाम 'चंपक' रखना BCCI के लिए बना मुसीबत, अब हाईकोर्ट ने दिया नोटिस, जानें कारण?

आईपीएल 2025 में अपने रोबोट डॉग को जरूरत देखा होगा, जो इस बार आकर्षण का…

28 minutes ago