हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड अपने बहुप्रतीक्षित 2,626 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के साथ शेयर बाजार में उतरने जा रही है. यह चालू वित्त वर्ष 2025-26 में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाला पहला बड़ा आईपीओ होगा.
कंपनी के आरएचपी (Red Herring Prospectus) दस्तावेजों के मुताबिक, एथर एनर्जी का IPO 28 अप्रैल को खुलेगा और 30 अप्रैल को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 25 अप्रैल को ही शुरू हो जाएगी.
इस आईपीओ में दो हिस्से शामिल हैं. 2,626 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों का इश्यू, और प्रवर्तकों व मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.1 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS).
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल महाराष्ट्र में नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्लांट लगाने और कंपनी के कर्ज को कम करने में किया जाएगा. इसके अलावा, एथर अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षमताओं को भी और मज़बूत करने की दिशा में काम कर रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2023 में 6,145 करोड़ रुपये का आईपीओ लाकर इस सेक्टर में हलचल मचा दी थी. अब एथर एनर्जी इस रेस में अगला बड़ा नाम बन सकती है.
Last Updated:May 02, 2025, 17:09 ISTUPSC में टॉप रैंक हासिल कर IAS बने अनुदीप दुरीशेट्टी…
06 जोधपुर के सबसे महंगे इलाकों में डिफेंस लैब रोड भी शामिल है। यहां आज…
पणजी5 मिनट पहलेकॉपी लिंकबिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस में स्टूडेंट…
Image Source : AP रोहित शर्मा और बाबर आजम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के…
ANIबाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफ़रीदी जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों के अकाउंट भारत में लोकप्रिय…
newswire 200 से ज्यादा लोग रेस्क्यू करने में लगे हैं। इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने…