Rishabh Pant 1 Run Cost: ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. इस बार लखनऊ के कप्तान कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे. LSG के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को एक बड़ी रकम 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन पंत का लगातार चल रहा फ्लॉप शो संजीव गोयनका के लिए सिर दर्द साबित हो सकता है. केवल ऋषभ पंत ही नहीं, बल्कि पूरी टीम का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन में ऊपर-नीचे जाता नजर आ रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक आईपीएल 2025 में आठ मैच खेल चुकी है. आज मंगलवार, 22 अप्रैल को टीम अपना नौवां मुकाबला खेल रही है. लखनऊ अब तक आठ में से पांच मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि ऋषभ पंत की टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आठ मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में LSG पांचवें नंबर पर बनी हुई है. अब तक टीम ने 10 अंक हासिल कर लिए हैं.
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में खेले गए 8 मुकाबलों में केवल 106 रन ही बनाए हैं. वहीं 9वें मैच में भी पंत बिना रन बनाए ही आउट हो गए. इन 9 मैचों में ऋषभ पंत की औसत 13.25 रन की है. वहीं पंत का स्ट्राइक रेट 96.36 है. देखा जाए तो ऋषभ पंत एक मैच में 15 रन भी नहीं बना पा रहे.
ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में लगातार चल रहा खराब प्रदर्शन संजीव गोयनका की जेब पर असर डाल सकता है. संजीव गोयनका को ऋषभ पंत का एक रन करीब 25.50 लाख रुपये का पड़ रहा है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह गणना केवल LSG के लिए पंत के खर्च पर आधारित है और इसमें उनकी कुल आय, वेतन और अन्य आय शामिल नहीं है. देखना होगा कि आने वाले मुकाबलों में लखनऊ के कप्तान किस तरह रन बनाते हैं.
यह भी पढ़ें
इस्लामाबाद5 मिनट पहलेकॉपी लिंक22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंकआतंकी तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को स्पेशल प्लेन से अमेरिका…
डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस…
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई…
Last Updated:May 01, 2025, 11:10 ISTMatka Momos: आपने आज तक कई तरह के मोमोज खाए…
Depression Signs: अगर आप डिप्रेशन में हैं तो आप अकेले नहीं हैं, दुनियाभर में करीब…