टूटी फ्रूटी बनाने की सामग्री:
तरबूज के छिलके (सफेद भाग, बिना हरे छिलके के)- 2 कप
चीनी- 1 कप
पानी- 2 कप
खाने वाले रंग (रेड, येलो, ग्रीन)- 2-3 बूंद
इलायची पाउडर- 1/4 चम्मच
केवड़ा या गुलाब जल- 2-3 बूंद
बनाने की विधि:
1. छिलके तैयार करें:
सबसे पहले तरबूज के छिलकों का हरा बाहरी भाग छील दें, और अंदर के सफेद हिस्से को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
2. उबालें:
इन टुकड़ों को पानी में डालकर 8–10 मिनट तक हल्का नरम होने तक उबालें. उसके बाद इसे छान लें.
3. चीनी की चाशनी बनाएं:
छिलके उबल जाने के बाद एक पैन में 1 कप चीनी और 2 कप पानी डालकर चाशनी बनाएं. इसे ज्यादा पतला नहीं करना है, एक तार की चाशनी बनानी है.
4. छिलके डालें:
चाशनी बनने के बाद तरबूज के उबले हुए टुकड़े चाशनी में डालें, और 15–20 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ताकि वो मीठे और पारदर्शी हो जाएं.
5. रंग डालें:
इसके बाद उनमें रंग लाने के लिए, इन्हें 3 हिस्सों में बांट लें और हर हिस्से में अलग रंग की 2–3 बूंदें मिलाएं. और अच्छे से आपस में मिला दें. अगर आप चाहें तो थोड़ा गुलाब जल या इलायची पाउडर भी फ्लेवर के लिए डाल सकते हैं.
6. सूखाएं:
छिलके के रंगीन टुकड़ों को चम्मच से निकालकर एक ट्रे या प्लेट पर फैलाएं और पंखे के नीचे या धूप में 6–8 घंटे सुखा लें. या ओवन में 100°C पर 20 मिनट के लिए भी सुखा सकते हैं.
7. उपयोग
1. केक, कुकीज़, बर्फी या सेवइयों में डाल सकते हैं.
2. बच्चों के टिफिन में हेल्दी मिठाई की तरह दे सकते हैं.
3. फ्रिज में एयरटाइट डब्बे में 2 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं.
नई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकस्कोडा इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण अपनी 25,772 गाड़ियों को…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 1 2025 10:10PMरॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी…
Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले…
Suryakumar Yadav Got Orange Cap: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की…
Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने सरेआम अपने प्यार का…
Image Source : INDIA TV ज्ञानेश कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने…