Patanjali Business News: भारतीय बाजार में आजकल पतंजलि आयुर्वेद के ‘गुलाब शरबत’ की खूब चर्चा है. कंपनी का दावा है कि ‘गुलाब शरबत’ न केवल स्वाद और ताजगी का प्रतीक है, बल्कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य लाभों का भी खजाना है. कंपनी की अत्याधुनिक फैक्ट्रियों में इस शरबत का निर्माण पारंपरिक विधियों और आधुनिक तकनीक के संगम से होता है. पतंजलि ने कहा है कि यह शरबत प्राकृतिक सामग्री से तैयार किया जाता है, जिसमें कृत्रिम रसायनों का इस्तेमाल नहीं होता. आइए जानते हैं शरबत को कैसे तैयार किया जाता है और किन-किन मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है.
पतंजलि की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गुलाब शरबत का निर्माण ताजा गुलाब की पंखुड़ियों, गुलाब जल, और कम मात्रा में चीनी के साथ शुरू होता है. ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों से सीधे खरीदी गई जैविक पंखुड़ियों को ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों में साफ किया जाता है. इसके बाद भाप आसवन (steam distillation) मशीनों के माध्यम से गुलाब जल और अर्क तैयार किया जाता है. यह प्रक्रिया पंखुड़ियों के प्राकृतिक गुणों को संरक्षित रखती है. चीनी को पानी में घोलकर गर्म करके गाढ़ा सिरप बनाया जाता है, जिसमें गुलाब जल और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, जैसे इलायची, मिलाई जाती हैं.
फ़िल्टर मशीनों से हटाई जाती हैं अशुद्धियां
मिश्रण को स्टेनलेस स्टील के मिक्सिंग टैंक में एकसमान किया जाता है और माइक्रोन फ़िल्टर मशीनों से छानकर अशुद्धियां हटाई जाती हैं. कुछ मामलों में, शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए हल्का पाश्चुरीकरण किया जाता है, हालांकि पतंजलि प्राकृतिकता पर जोर देता है. तैयार शरबत को स्वचालित फिलिंग मशीनों से खाद्य-ग्रेड बोतलों में भरा जाता है, जिन्हें कैपिंग और लेबलिंग मशीनों से सील कर पैक किया जाता है. कन्वेयर सिस्टम इस प्रक्रिया को तेज और कुशल बनाते हैं. गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पीएच मीटर और ब्रिक्स मीटर जैसे उपकरणों से प्रत्येक बैच की जांच होती है.
शरीर के लिए लाभदायक है शरबत- कंपनी
पतंजलि सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक बाजारों जैसे अमेरिका, यूरोप, और अफ्रीका में निर्यात करता है. कंपनी का मेगा फूड पार्क स्थानीय किसानों को सशक्त बनाता है, जो गुलाब की खेती में योगदान देते हैं. कंपनी का कहना है कि पतंजलि का यह शरबत पाचन, त्वचा, और मानसिक शांति के लिए लाभकारी माना जाता है. प्राकृतिकता और गुणवत्ता के प्रति यह समर्पण पतंजलि को आयुर्वेदिक उत्पादों में अग्रणी बनाता है.
यह भी पढ़ें-
गुलाब शरबत: स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य और राष्ट्र सेवा का दावा भी करता है पतंजलि
Hindi NewsJeevan mantraJyotishMasik Rashifal (Monthly Horoscope) | May Rashifal 2025, Monthly Zodiac Forecast: Singh Rashi,…
Last Updated:May 01, 2025, 05:45 ISTRabi Crop Store Tips: रबी फसल का भंडारण से पहले…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकवेटरन एक्ट्रेस मुमताज और यश चोपड़ा फिल्म 'आदमी और इंसान' में साथ…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Amul Milkनई दिल्ली9 मिनट पहलेकॉपी…
स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स…
Rampur Top 5 Gyms: अगर आप भी फिटनेस की शुरुआत करना चाहते हैं या नया…