Mahesh Babu Got ED Notice: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट फर्मों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू को नोटिस जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, जांच दो रियल एस्टेट कंपनियों साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप द्वारा कथित धोखाधड़ी और लार्ज स्केल पर इररेगुलेरिटीज पर बेस्ड हैं. महेश बाबू को नोटिस में 27 तारीख को पूछताथ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है.
महेश बाबू को ईडी ने क्यों भेजा है नोटिस
रिपोर्ट के अनुसार, महेश बाबू को डेवलपर्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स का कथित रूप से एंड्रोस करने और कथित तौर पर 5.9 करोड़ रुपये की फीस लेने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इस राशि में से 3.4 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से भुगतान किए गए थे, जबकि बाकी के 2.5 करोड़ रुपये कथित तौर पर कैश दिए गे थे जो अब जांच के दायरे में आ गए हैं. टीओआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईडी को संदेह है कि नकद भुगतान समूह के लॉन्डरिंग फंड का हिस्सा हो सकता है.
साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज
तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप पर अनऑथराइज्ड लेआउट में एक ही प्लॉट को कई बार बेचकर और फर्जी रजिस्ट्रेशन गारंटी देकर इनवेस्टर्स को धोखा देने का आरोप लगाया गया है. माना जा रहा है कि अभिनेता के प्रोजेक्ट को एंड्रोर्स करने के चलते इसमें जनता का विश्वास बना और इसने उन रीदारों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो कथित धोखाधड़ी से अनजान थे.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वर्तमान में कोई संकेत नहीं है कि अभिनेता स्कैम में शामिल थे. ईडी केवल उसके द्वारा प्राप्त भुगतानों की जांच कर रहा है क्योंकि अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने 100 करोड़ रुपये की संदिग्ध लेनदेन का संकेत देने वाले सबूत बरामद किए हैं.
महेश बाबू वर्क फ्रंट
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो महेश बाबू फिलहाल एसएस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम करने में बिजी हैं.इस फिल्म में वे ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा संग नजर आएंगें. फैंस को महेश बाबू की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
Last Updated:May 03, 2025, 05:31 ISTIndia Pakistan 1965 War History: भारत और पाकिस्तान के बीच…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकमुंबई में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 का…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Saturday (3 May…
नई दिल्ली2 घंटे पहलेकॉपी लिंकऑडी इंडिया ने भी भारतीय बाजार के लिए अपनी सभी गाड़ियों…
हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा…
Hindi NewsBusinessBusiness News Update, Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Made In India…