आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले LSG और DC का सामना आईपीएल 2025 के चौथे मैच में हुआ था, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस बीच हम, आपको बताते हैं कि LSG vs DC मैच के दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार रहती है। इस मैदान पर खेले गए आईपीएल के 18 मैच में औसत स्कोर 164 रहा है। आईपीएल 2023 में एलएसजी और सीएसके के बीच एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस साल, इकाना में औसत स्कोर 195 रहा है। इन आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।
इकाना स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 18 मुकाबले खेले गए हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 9 बार जीत मिली है। साथ ही 1 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ था। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं हारने वाली टीम ने 6 मैचों में बाजी मारी है। कोलकाना नाइट राइडर्स ने इकाना में सबसे ज्यादा 235/6 स्कोर बनाया था। वहीं लोएस्ट स्कोर लखनऊ के नाम ही है। LSG अपने घर 108 रन पर ऑलआउट गई थी।
लखनऊ के मौसम की बात करें तो पूर्वानुमान के अनुसार, 22 अप्रैल 2025 को आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। लखनऊ में मैच वाले दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और ह्यूमिडिटी भी ज्यादा रहेगी। इसका मतलब है कि खिलाड़ी गर्मी से परेशान रहेंगे।
यह भी पढ़ें
कोलकाता की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, टीम के करोड़ों रुपये गए पानी में
कप्तान रहाणे ने किस पर फोड़ा KKR की हार का ठीकरा? मैच के बाद कहा- गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
भारत में किसी भाषा का शृंगार साहित्य उठा लीजिए, लगेगा कि काजल के बगैर नायिका…
India Pakistan Nuclear War: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू…
भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम फीस को लेकर नए नियम लागू कर दिए है। नए…
Last Updated:May 01, 2025, 14:21 ISTToursit Spot: अगर आप गर्मी में कहीं अच्छी जगह जाने…
Last Updated:May 01, 2025, 14:15 ISTDelhi: स्टार्टअप की बात आती है तो ज्यादातर लोग यही…
अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक…