Tata Communications Q4 Results: टाटा ग्रुप की डिजिटल कनेक्टिविटी और क्लाउड सर्विसेज से जुड़ी कंपनी टाटा कम्युनिकेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 223 फीसदी बढ़कर 1040.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 321.5 करोड़ रुपये था.
कंपनी का रेवेन्यू बीते तिमाही में 6.1 फीसदी बढ़कर 5990.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5645.1 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 5,798.07 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. कंपनी की कुल आय 6,059.15 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही से 6.34 फीसदी ज्यादा है.
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर
शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने ये नतीजे जारी किए हैं. कंपनी के शेयरों में 22 अप्रैल को 1.57 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1,599.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है.
250 फीसदी डिविडेंड देगी टाटा की यह कंपनी
इसके अलावा कंपनी के निवेशकों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान भी किया है. यह कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 250 फीसदी का डिविडेंड है. कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए कोई रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है.
Virat Kohli IPL 2025 Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Sunday (4 May 2025), Daily Zodiac…
04 वे कहती हैं, 'काफी समय तक, मैं यही सोचती रही, 'ओह, मेरी दोस्त अपनी…
नई दिल्ली/श्रीनगर10 मिनट पहलेकॉपी लिंकमुनीर अहमद और मीनल खान की शादी मई 2024 में हुई…
1/7: आप पानी के जरिये घर में मौजूद चाय की पत्ती में मिलावट का पता…
Last Updated:May 03, 2025, 20:33 ISTMango variety: आपने दुनिया के सबसे खूबसूरत और मीठे आम…