हाइलाइट्स
मेरठ. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और कारोबारियों की लिवाली से मंगलवार को सोने की कीमतें एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. सोना सोमवार को 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है, जिसे सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. शादी का सीजन मई के अंत तक जारी रहेगा. इस बीच, मंगलवार को चांदी की कीमतें 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं.
सोने की कीमतें होश उड़ाने वाली हैं. मेरठ में 1950 में सोना 99 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ करता था. 2025 में मेरठ में 101350 रुपये प्रति तोला बिका. यानी चौबीस कैरेट वाला सोना एक लाख पार कर चुका है. 22 कैरेट सोने का मूल्य बानवे हज़ार को पार कर गया है.
मेरठ में न्यूज़ 18 की टीम ने एक शोरुम में जायज़ा लिया तो आंकड़ा बिलकुल ही हैरान करने वाला मिला. 1925 में सोने का दाम क्या था जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे. 2025 में सोने की कीमत भी होश उड़ा रही है. मेरठ में 1925 में सोने का रेट 18 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 1950 में 99 रुपये प्रति तोला दाम थे. 2025 में 22 कैरेट सोना फरवरी में 80 हजार हो गया था.
‘आलू-टमाटर का रेट नहीं पता लेकिन’ अभिनव शर्मा बने IAS, बोले – ‘पिता ट्रेन के जनरल कोच में…’
पांच साल में सोने के दाम बढ़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ रहा है. मुद्राओं के आदान-प्रदान का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ रहा है. इस साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल जारी है. चार महीने में सोने की कीमतों में 26 हजार से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है. एक तरफ सोने की कीमतें बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ महिलाएं कह रही हैं गोल्ड गर्ल्स की बेस्ट फ्रेंड हैं.
‘मैंने कभी’ यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे का पहला रिएक्शन, बोलीं – ‘शायद भगवान ने …’
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम
सोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा. ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से सोने की चमक बढ़ी है. सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि ट्रंप ने स्टील, एल्युमिनियम के इंपोर्ट पर टैरिफ लगाया है. फेड रेट कट को लेकर निवेशक चिंतित हैं. अक्षय तृतीया और शादी-विवाह के सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते भी कीमतों में तेजी देखी गई. वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं का दौर जारी है. ऐसे में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है, जिसके कारण सोने में लगातार तेजी बनी हुई है.
Hindi NewsCareerUPSC Has Announced Recruitment For 111 Posts Including Engineer; Last Date For Application Is…
CSK vs PBKS IPL 2025: बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई…
Last Updated:May 01, 2025, 07:31 ISTPakistan NSA Muhammad Asim Malik: पाकिस्तान ने आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट…
Photo:PTI शुक्रवार को खुलेंगे भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज Share Market Holiday: भारतीय शेयर…
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023…
जो युवा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद देश की सेवा करते हुए अंतरिक्ष की दुनिया…