KL Rahul Fastest to 5000 IPL Runs: केएल राहुल आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में किया है, जिसमें उन्होंने नाबाद 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 135 पारियों में 5 हजार रन पूरे कर लिए थे जबकि राहुल ने 130 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पूर्व केएल राहुल ने 129 पारियों में 4,949 रन बना लिए थे. लखनऊ के खिलाफ मैच में 51 रन बनाते ही उन्होंने आईपीएल में 5 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है. उन्होंने अब अपने 139 मैचों के IPL करियर में 5,006 रन बना लिए हैं, जिनमें 4 अर्धशतक और 40 फिफ्टी भी शामिल हैं.
IPL में केएल राहुल ने 130 पारियों में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 135 पारियों में यह कारनामा किया था और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, उन्होंने 157 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. इस सूची में एबी डिविलियर्स और शिखर धवन का नाम भी शामिल है.
केएल राहुल ने IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले 2 मैच नहीं खेले थे. 2 मैचों को मिस करने के बावजूद वो ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं. राहुल ने अब तक 7 पारियों में 64.6 के औसत से 323 रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में सातवें स्थान पर हैं. वो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें:
लखनऊ को कितना महंगा पड़ रहा ऋषभ पंत का 1 रन? IPL 2025 में संजीव गोयनका को लगा तगड़ा चूना
अगर आप भी Skype के पुराने यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए एक बड़ा…
Last Updated:May 02, 2025, 08:35 ISTSarangarh Bilaigarh Famous Ram Ji Hotel: सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सरसींवा…
CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP,…
Last Updated:May 02, 2025, 08:19 ISTआर माधवन ने पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास से जुड़े…
Pakistan cricketer Khushdil Shah: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच का…
28 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर…