John Abraham: जॉन अब्राहम ने अपनी फिटनेस की बदौलत बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक्टर ने अपने खान-पान का बहुत ध्यान रखते हैं और इस बारे में खुलकर बात भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब वह छोटे थे, तो उन्होंने एक रेस्टोरेंट में 64 रोटियां खाई थीं? एक्टर ने खुद ये मजेदा किस्सा सुनाया था.
जब 64 रोटियां खा गए थे जॉन अब्राहम
दरअसल 2022 में, कपिल शर्मा शो सीजन 2 में जॉन अब्राहम अपनी फिल्म अटैक: पार्ट 1 का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान, जॉन ने एक मजेदार किस्सा शेयर किय़ा. अभिनेता ने बताया कि एक फुटबॉल मैच के बाद, वह एक गुजराती थाली रेस्टोरेंट में गए, जहां कस्टमर्स को अनलिमिटेड फूड सर्व किया जा रहा था. जॉन अपने पैसों की पूरी वर्थ चाहते थे, और क्योंकि रोटियाँ छोटी थीं, इसलिए उन्होंने बिना सोचे-समझे 64 रोटियां खा लीं थी.
जॉन ने आगे बताया कि वेटर आया और उसने कहा कि आप चावल भी खा सकते हैं. लेकिन वह अभी भी संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने वेटर से और चपातियां लाने को कहा. जॉन ने आगे कहा कि उन्होंने जितनी वे चाहते थे उतनी सभी चपातियाँ खाना खाने के बाद उचावल भी खाये और खुशी-खुशी खाने को एंजॉय किया.
जॉन अब्राहम वर्क फ्रंट
इस बीच, जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार ‘द डिप्लोमैट’ में देखा गया था. ये फिल्म 14 मार्च, 2025 को रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. शिवम नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. जॉन अब जल्द ही तेहरान में दिखाई देंगे. इस पॉलिटिकल थ्रिलर में वे मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगें. वह रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे, जो मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के जीवन पर आधारित है.
अहमदाबाद27 मिनट पहलेकॉपी लिंकदेर रात तक चार शव निकाल गए गए थे। बाकी दो शव…
दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…
Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Apprentice Posts; Age Limit 24 Years, Selection Without Exam9…
<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अभी इंटरनेट…
Last Updated:May 01, 2025, 13:30 ISTAyurvedic Benefits: बबूल का पेड़ आयुर्वेद में उपयोगी है, इसकी…