Harsha Bhogle, KKR: क्रिकेट की दुनिया के सबसे फेमस कमेंटेटर में से एक हर्षा भोगले पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स आईं कि उन्हें कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैचों में कमेंट्री करने से बैन करने की मांग की गई है. इसके बाद वह केकेआर और गुजरात के मैच में कमेंट्री करते नहीं दिखे. अब उन्होंने खुद बताया है कि वह सोमवार को कमेंट्री क्यों नहीं करते दिखे.
हर्षा भोगले ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उन्हें बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की शिकायत के कारण सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच से दूर रखा गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें कोलकाता में केवल दो मैचों के लिए पैनल में शामिल किया गया था, जो खत्म हो चुके हैं.
उनका यह स्पष्टीकरण सीएबी के सचिव नरेश ओझा द्वारा लगभग 10 दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को भेजे गए पत्र के मीडिया रिपोर्टों में सामने आने के एक दिन बाद आया है. पत्र में सीएबी ने भोगले और न्यूजीलैंड के साइमन डूल को कोलकाता में मैचों के लिए कमेंट्री पैनल से हटाने के लिए कहा, क्योंकि इन दोनों ने कहा था कि ईडन गार्डन्स की पिच स्थानीय फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की मदद नहीं कर रही थी.
भोगले ने एक्स पर पोस्ट किया, “इसको लेकर कुछ अनुचित निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि मैं कल के मैच में के लिए कोलकाता में क्यों नहीं था. सीधे शब्दों में कहें तो, यह उन मैचों की सूची में नहीं था जिनमें मुझे कमेंट्री करनी थी. मुझसे पूछने से समस्या का समाधान हो जाता. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही रोस्टर तैयार कर लिया जाता है. मुझे कोलकाता में दो मैचों के लिए चुना गया था. मैं पहले मैच के लिए वहां था और परिवार के सदस्य की बीमारी के कारण दूसरे मैच के लिए नहीं पहुंच पाया था.”
https://twitter.com/bhogleharsha/status/1914538752044564588?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
South की Supersta Kajal Aggarwal अब Nitesh Tiwari की ambitious mythological film 'Ramayana' में Mandodari…
Last Updated:May 16, 2025, 19:20 IST Rohit Sharma Stand at Wankhede Stadium: रोहित शर्मा जब…
Image Source : PTI पूर्व DGMO अनिल भट्ट भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले हफ्ते…
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर विजय पाटकर ‘सिंबा’, ‘सिंघम’, ‘गोलमाल’ और ‘धमाल’ जैसी फिल्मों के लिए…
Shabir Ahluwalia Transformation: सोनी सब पर बहुत जल्द शो ‘उफ्फ़... ये लव है मुश्किल’ शुरू…
Rohit Sharma Stand Naming Ceremony: रोहित शर्मा का नाम भारत के सबसे सफलतम और महान…