लीमा (पेरू): भारतीय निशानेबाज सिमरनप्रीत कौर बरार ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक के साथ अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय पदक जीता जबकि पेरिस ओलंपिक की दोहरी पदक विजेता मनु भाकर सोमवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में चौथे स्थान पर रहीं.
भारत की 20 वर्षीय सिमरप्रीत ने 10 रेपिड फायर सीरीज में 33 हिट लगाए और वह चीन की सुन युजी से सिर्फ एक शॉट पीछे रहीं जिन्होंने इस स्पर्धा में अपना लगातार दूसरा विश्व कप स्वर्ण जीता. चीन की एक अन्य निशानेबाज याओ कियानशुन ने 29 हिट के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
यह भारत का प्रतियोगिता में चौथा रजत है. इसके अलावा दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक भी भारत ने जीते हैं. अर्जेंटीना में पिछले विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली ईशा सिंह छठे स्थान पर रहीं. पहली सीरीज के बाद ही चीन की खिलाड़ी शीर्ष पर पहुंच गईं जबकि भारतीय निशानेबाजों ने दूसरी सीरीज से ही अपनी लय हासिल कर ली.
छठी सीरीज में मनु और सिमरनप्रीत दोनों ने पांच-पांच शॉट लगाए जबकि ईशा ने चार निशाने लगाए. इसके बाद मनु, ईशा और जर्मनी की डोरेन वेनकेम्प के बीच शूट ऑफ हुआ. ईशा सबसे पहले बाहर हो गईं. इसके बाद मनु ने दूसरे शूट ऑफ में डोरेन को पछाड़कर शीर्ष चार में जगह बनाई.
मनु हालांकि अगली सीरीज के बाद एक अंक से पिछड़कर बाहर हो गईं. इससे पहले मनु, मिश्रित टीम पिस्टल विश्व चैंपियन ईशा और सिमरनप्रीत की तिकड़ी ने फाइनल में जगह सुनिश्चित की. मनु 585 अंक के साथ क्वालीफाइंग में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि सिमरनप्रीत ने 580 अंक के साथ पांचवां स्थान हासिल किया. ईशा ने 575 अंक हासिल कर आठवां और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान अपने नाम किया.
CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP,…
Last Updated:May 02, 2025, 08:19 ISTआर माधवन ने पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास से जुड़े…
Hindi NewsCareerToday Is The Last Date For Application For Recruitment To 200 Posts In Chhattisgarh…
Hindi NewsNationalBaba Ramdev Sharbat Jihad Controversy; Delhi High Court | Hamdard Rooh Afzaनई दिल्ली32 मिनट…
GST Collection in April: वैश्विक अनिश्चितता के बीच अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए…
नई दिल्ली. नोएडा और ग्रेटर नोएडा का पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकास हुआ…