Singapore News: सिंगापुर की एक अदालत में मंगलवार को एक भारतीय नागरिक पर विमान में 28 साल की केबिन क्रू सदस्य के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया. विमान में केबिन क्रू (चालक दल) की महिला सदस्य के साथ छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय युवक को सिंगापुर में गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. आरोपी भारतीय नागरिक की पहचान रजत के रूप में हुई है.
केबिन क्रू को पीछे से पकड़ने का आरोप
रजत पर आरोप है कि 28 फरवरी को सुबह लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में महिला ‘क्रू सदस्य’ को पीछे से पकड़ लिया था. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला केबिन क्रू एक महिला यात्री को टॉयलेट की ओर ले जा रही थी, तभी उन्होंने जमीन पर टिश्यू पेपर का एक टुकड़ा देखा. जब वह उसे उठाने के लिए झुकी, तभी 20 साल का आरोपी उनके पीछे आया और उसे धक्का देकर जबरन टॉयलेट में ले गया. टॉयलेट में पहले से मौजूद महिला यात्री ने महिला क्रू सदस्य को बचाया और उसे टॉयलेट से बाहर निकाला घटना की सूचना केबिन सुपरवाइजर को दी गई.
हवाई अड्डे पर उतरते ही आरोपी को किया गया गिरफ्तार
विमान के चांगी हवाई अड्डे पर उतरते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. ‘चैनल न्यूज एशिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना ऑस्ट्रेलिया से आ रही एक उड़ान में हुई थी. आरोपी पर ‘मर्यादा भंग करने के इरादे से बल प्रयोग’ की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को अदालत में पेश हुए 20 साल के रजत ने कहा कि वह अपना दोष स्वीकार करना चाहता है. चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 14 मई तय की है.
यह भी पढ़ें –
RR vs MI Match Result: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स पर एक बड़ी जीत हासिल…
Last Updated:May 01, 2025, 23:02 ISTकैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco IPO लाने…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:17 IST Vaibhav Suryavanshi: पिछले मैच में सनसनीखेज शतक जड़ने वाले…
Success Story: किसी ने सही कहा है कि सफलता के लिए जुनून जरूरी होता है,…
नई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकस्कोडा इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण अपनी 25,772 गाड़ियों को…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आईपीएल की ऑरेंज कैप फिर से…