India UAE Trade Relations Pak Expert angry on Pakistanis says 2300 Indian Companies invested in Jafza

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने ट्रेड, निवेश और एविएशन समेत विभिन्न सेक्टर्स में संबंधों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के साथ एमओयू साइन किए हैं. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने इस पर कहा है कि पाकिस्तान बस एमओयू साइन कर रह रहा है और भारत वहां 83.6 अरब डॉलर का बिजनेस कर रहा है, 2300 भारतीय कंपनियां यूएई-इंडिया ट्रेड कॉरिडोर का हिस्सा हैं. यहां पाकिस्तानी बस अय्याशी करने यूएई पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि इंडियन कंपनियां वहां राज कर रही हैं, लेकिन हमें कुछ करने की या सोचने जरूरत ही नहीं है.

कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ एमओयू साइन करता है, मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग कि ताल्लुकात को हमें आगे लेकर जाना है. पता नहीं अब और कितने देशों के साथ हम एमओयू साइन करेंगे. उन्होंने कहा कि यूएई के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के साथ सिर्फ एमओयू साइन किए, कोई एग्रीमेंट हुआ हो, ऐसा कुछ नहीं है. पाक एक्सपर्ट ने कहा कि भारत की 2300 कंपनियां इंडिया-यूएई ट्रेड कॉरिडोर का हिस्सा हैं. इन कंपनियों ने जबल अली फ्री जोन (Jafza) में इनवेस्ट किया है. ये कंपनियां यूएई-इंडिया ट्रेड के 87 परसेंट हिस्से को चला रही हैं.

कमर चीमा ने कहा कि भारतीय कंपनियां बिजनेस का एक स्ट्रेटेजिक इनफ्रास्ट्रक्चर बना रही हैं और दोनों देशों की लीडरशिप अपने बिजनेसमैन को फायदे दे रही हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया यूएई का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. दोनों की 83.6 बिलियन डॉलर की बायलेट्रल पार्टनरशिप है और उनका टारगेट इसको 100 बिलियन डॉलर तर ले जाने का है. 

कमर चीमा ने कहा कि Jafza कितनी बड़ी चीज बन चुकी है, 2300 इंडियन कंपनियां हैं. सिर्फ इसमें ही करीब 7 अरब डॉलर की ट्रेड है. 4.1 मिलियन टन गुड्स वहां प्रोसेस होता है. Jafza यूएई की 87 परसेंट ऑयल ट्रेड इंडिया के साथ करता है. उन्होंने कहा कि वहां पर 2023 में इंडियन कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में 28 परसेंट की ग्रोथ हुई है. 

पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि Jafza में जो भारत मार्ट है, वो बहुत बड़ी जगह में बना है. भारत मार्ट Jafza में करीब 2.7 मिलियन स्कवायर फीट में बना है तो इससे ही अंदाजा लगा लें. ये एक ऐसी फैसिलिटी है, जिसको समंदर, जमीन सबकुछ लगता है. उन्होंने कहा कि भारत मार्ट हर चीज लेकर निकल गया. हम पाकिस्तानियों को तो समझ आना नहीं है, हमारे तो सारे टिकटॉकर वहां भाग रहे हैं कि वहां रहेंगे मजे से. हम बस इस सब में ही पड़े हुए हैं. हमारे लिए यूएई बस एक पनाहगाह बन गया है. वहीं, इंडियंस यूएई को बिजनेस के तौर पर देखते हैं. 

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा, ‘मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि हमारे लोगों को कोई समझ नहीं है. आगे आप देखें कि भारतीयों ने जबल अली एयरपोर्ट से डयारेक्ट मकतूम एयरपोर्ट की एक्सेस ली हुई है. इंडियन एंटरप्राइजेज Jafza के अंदर पूरा राज कर रही हैं. उनको पता है कि बिजनेस कैसे करना है, पाकिस्तानियों को नहीं पता. आप तो वहां बस अय्याशियां मारने के लिए जाते हैं.’

यूएई के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री शेख अबुदल्लाह बिन जायद अल नहायन 20 अप्रैल को दो दिन के लिए पाकिस्तान गए थे. यहां सोमवार को पाक के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक दार के साथ उन्होंने एमओयू साइन किए थे.

यह भी पढ़ें:-
भारत में टेस्ला की लॉन्चिंग? एलन मस्क की प्लानिंग पर बोले PAK एक्सपर्ट- जनाब कुर्बानियां दें हम और बिजनेस करने पहुंच गए इंडिया

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

ITR भरने से पहले इन सेक्शन के बारे में जरूर जान लें… 80C, 80D, 24B पर खास ध्यान दें

<p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स विभाग ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म…

22 minutes ago

भूकंप से फिर कांपी धरती! दहशत में घरों से भागे लोग, रिक्टर स्केल पर 7.4 रही तीव्रता

<p>दक्षिण अमेरिकी के दो देशों अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए…

30 minutes ago

अनिल कपूर-बोनी कपूर की मां का निधन, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली अंतिम सांस

Anil Kapoor Mother Passed Away:बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर अनिल…

43 minutes ago

गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गरजे राफेल और सुखोई, दुनिया ने देखा IAF का दम

गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गरजे राफेल और सुखोई, दुनिया ने देखा IAF का…

46 minutes ago

India Pakistan Tension Live Updates: पाकिस्तानी सेना बन रही भस्मासुर, भारत को लगातार 8वें दिन उकसाया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के गुनहगारों से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा. अमित शाह…

46 minutes ago