1. पूरी नींद लें
अगर आप रोज़ाना ठीक से नहीं सोते, तो आपके शरीर के हार्मोन गड़बड़ा जाते हैं. इससे भूख लगने की संभावना बढ़ जाती है और आप ज़रूरत से ज़्यादा खा सकते हैं. रोज़ 7-8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें – किताब खोलते ही आने लगती है झपकी? अपनाएं पढ़ाई करते समय नींद से बचने के 7 उपाय, काम आएंगी ये टिप्स
2. संतुलित खाना खाएं
अगर आप दिनभर सही समय पर और सही चीज़ें खाएंगे तो क्रेविंग कम हो जाएगी. खाने में फाइबर, प्रोटीन और गुड फैट यानी नट्स, दालें और फल जैसी चीज़ें शामिल करें.
3. तनाव को कम करें
जब आप तनाव में होते हैं तो दिमाग को तसल्ली देने के लिए आप खाने का सहारा लेते हैं. ध्यान रखें कि तनाव का इलाज खाना नहीं है. योग, ध्यान या टहलने जैसी आदतें मदद कर सकती हैं.
4. ध्यान बंटाएं
अगर अचानक कुछ खाने की इच्छा हो तो खुद को किसी काम में लगा लें. किताब पढ़ें, म्यूजिक सुनें या अपने पसंदीदा शौक में व्यस्त हो जाएं. क्रेविंग खुद ब खुद कम हो जाएगी.
5. मीठे और पैक्ड खाने से दूर रहें
मीठे और बाजार से आए पैक्ड सामान में ऐसी चीज़ें होती हैं जो बार बार खाने की इच्छा बढ़ाती हैं. धीरे-धीरे इनका सेवन कम करें.
6. पानी ज़रूरी है
कई बार हमें लगता है कि हमें भूख लगी है लेकिन असल में हमारा शरीर पानी मांग रहा होता है. दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.
7. ध्यान से और धीरे खाएं
जल्दी जल्दी खाने से दिमाग को समझ नहीं आता कि पेट भर गया है या नहीं. जब आप धीरे धीरे खाते हैं तो शरीर समय पर संकेत देता है कि अब खाना बंद कर दें.
यह भी पढ़ें – Priyanka Chopra ने शेयर किया ब्यूटी सीक्रेट, इस सस्ते ऑयल से छुड़ाती हैं मेकअप, एकदम क्लीन हो जाता है फेस!
8. माउथ फ्रेशनर आज़माएं
अगर बार बार खाने का मन करे तो चीनी रहित गम या पुदीना मुंह में रख सकते हैं. इससे मुंह का स्वाद बदल जाता है और दिमाग का ध्यान भी हटता है.
Last Updated:May 02, 2025, 02:34 ISTIndia Pakistan US News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ…
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…