Gurugram Bike Rider Beaten Viral Video: सड़क पर आज के समय बाइक या कार चलते वक्त आपको काफी सावधानी बरतनी होती है. क्योंकि पिछले कुछ समय से देखा जाए तो रोडरेज की घटनाएं बहुत देखने को मिल रही है. जरा सी बात पर लोग एक दूसरे से हाथापाई करने लगते हैं. यहां तक की ऐसे में कई बार तो लोगों की जान तक चली गई है.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स को कुछ बदमाश जमकर पीट रहे हैं. इतना ही नहीं इन बदमाशों ने उसे शख्स की 11 लाख रुपये की महंगी बाइक को भी चकनाचूर कर दिया है. इस गुंडागर्दी का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया. जो अब आप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हरियाणा से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. जहां एक बाइक सवार को स्कॉर्पियो में सवार कुछ गुंडो ने बुरी तरह पीटा है. बता दें यह घटना गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल से पचगांव की तरफ जा रहे रास्ते पर हुई. जहां सेक्टर 37 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर बाइक राइडर को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने रोका और उसके साथ जमकर मारपीट की.
यह भी पढ़ें: ट्रंक में पकड़ा गया अधनंगा आशिक! शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, फिर जो हुआ वो वायरल हो गया
बता दें बाइक सवार ने बताया कि गाड़ी में पांच लोग सवार थे और पांचो ही शराब के नशे में धुत थे. उन्होंने गाड़ी से बेसबॉल बैट और डंडे निकाले और बाइक सवार पर जमकर हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रोजाना एक हजार किमी दूर कॉलेज पढ़ने जाती थी जापान की ये सिंगर, हैरान रह जाएंगे आप
इतना ही नहीं स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने न सिर्फ़ हिसार के रहने वाले हार्दिक शर्मा को बेसबॉल बैट से मारा पीटा. बल्कि उन्होंने 11 लाख की बाइक को भी बुरी तरह तोड़ दिया. बता दें हार्दिक शर्मा जो आईटी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करते हैं. वह अपनी कावासाकी जी-900 माडल की बाइक जिसकी मार्केट वैल्यू 11 लाख रुपये है. उसे लेकर अपने दोस्तों के साथ लेकर एंबिएंस मॉल के पास नाश्ता करने गए थे. इस दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बता दें बदमाशों की पहचान करके पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: जब पीएम मोदी के प्लेन के बगल में उड़ने लगे फाइटर जेट, सऊदी अरब का यह वीडियो देख यूजर्स भी हैरान
Last Updated:May 01, 2025, 12:41 ISTTribal Art Festival: पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक समीप प्रेक्षागृह में…
04 हरी सौंफ, सरसों, मेथी, जीरा, धनिया जैसे मसालों को सूखा भून लें. फिर इन्हें…
<p>पहलगाम हमले की FIR में खुलासा, पाकिस्तानी हथियारों से हुई फायरिंग, NIA कर रही जांच</p>…
Hindi NewsCareer500 Vacancies In Union Bank Of India; Salary More Than 85 Thousand, Age And…
Mukesh Ambani Pet Dog: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में तमाम सितारों…
शेयर बाजार का भविष्य वैसे तो किसी भी मालूम नहीं होता, मगर मार्केट से जुड़ा…