हाइलाइट्स
कल यानी 21 अप्रैल को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत पहुंचे. उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ बेहद खास और यादगार पल बिताए. इस दौरान सबसे प्यारी और दिलचस्प बात जो देखने को मिली, वह थी वाइस प्रेसिडेंट के बच्चों का भारतीय पारंपरिक परिधान में नजर आना. वे इंडियन ट्रैडिशनल ड्रेस में बेहद ही सुंदर नजर आ रहे थे. जेडी वेंस के बेटों और बेटी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर फिलहाल खूब वायरल हो रही हैं और सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही हैं.
उषा वेंस दिखीं बेहद एलिगेंट
वेंस की पत्नी भी इस दौरान ब्राइट रेड कलर के वन पीस ड्रेस में बेहद एलिगेंट और स्मार्ट नजर आ रही थीं. साथ ही उन्होंने वाइट ब्लेजर भी कंधे पर लिया हुआ था. एक्सेसरीज की बात करें तो उषा वेंस ने ओवरसाइज ब्लैक सनग्लास, गोल्ड पेंडेंट नेकलेस, काले रंग की स्लीक हाथों की घड़ी, स्टिलेटो हील्स उनके रेड ड्रेस पर काफी सूट कर रहा था. वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों इवान (Ewan), विवेक (Vivek) और बेटी मारीबेल (Maribel) के साथ भारत की अपनी पहली यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे.
भारतीय ड्रेस में बेहद क्यूट दिखे बच्चे
जैसे ही वेंस के बच्चे भारतीय परिधानों में एयर फोर्स टू से बाहर निकले, हर कोई देखकर हैरान रह गया. दोनों बेटे कुर्ता पायजामा और बेटी मीराबेल अनारकली स्टाइल फुल लेंथ ड्रेस पर कढ़ाई वाली जैकेट पहनी थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थी. तीनों ही बच्चे बेहद क्यूट लग रहे थे.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों ने अक्षरधाम मंदिर का भी दौरा किया, जो भारत में उनका पहला पड़ाव था. बच्चों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढेर सारे कमेंट्स यूजर्स ने लिखे. ‘एक्स’ पर एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘वे भारतीय पोशाक में बहुत प्यारे लग रहे हैं.’ यह 13 वर्षों में किसी अमेरिकी उप-राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है.
नई दिल्ली के बाद, अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल जयपुर और आगरा में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. उसके बाद 24 अप्रैल को वाशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे.
कौन हैं उषा वेंस?
उषा वेंस के माता-पिता आंध्र प्रदेश से हैं, जो दशकों पहले संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे. अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी उषा की शिक्षा-दीक्षा बहुत अच्छी रही है. उन्होंने शीर्ष अमेरिकी संस्थानों से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. फिर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र (philosophy) में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की. उषा और जेडी वेंस की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी. वहीं से उनके बीच गहरी दोस्ती हुई. उन्होंने 2014 में केंटकी में शादी की थी.
इनपुट-आईएएनएस
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य…
13 साल बाद मुंबई इंडियंस को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेहतरीन जीत हासिल…
1/7: जिन लोगों फूड प्वाइजनिंग की समस्या है, वे गन्ने के जूस का सेवन न…
RR vs MI Match Result: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स पर एक बड़ी जीत हासिल…
Last Updated:May 01, 2025, 23:02 ISTकैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco IPO लाने…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:17 IST Vaibhav Suryavanshi: पिछले मैच में सनसनीखेज शतक जड़ने वाले…