बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने साल 2019 में ‘काफिर’ नाम की एक सीरीज की थी। इस में निभाए अपने रोल के लिए एक्ट्रेस को खूब तारीफें भी मिली थी। हाल ही में इस सीरीज को फिल्म के तौर पर जी-5 पर रिलीज किया गया है।
इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू में दीया ने फिल्म में दिखाए गए रेप सीन पर बात की है। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उस सीन ने उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर असर डाला था।
सीरीज में दीया ने कैनाज अख्तर का किरदार निभाया था। मीडिया बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है कि जब हमने रेप का सीन शूट किया था, तो यह बहुत कठिन था। उस सीन की शूटिंग खत्म होने के बाद मैं कांप रही था। मुझे याद है कि मुझे वोमेट हो गया था। वो सिचुएशन फिजिकली और इमोशनली इतनी चुनौतीपूर्ण थी। जब आप अपने पूरी बॉडी को उस पल की सच्चाई में ले जाते हैं, तो आप उसे महसूस करते हैं। आप उसे पूरी तरह महसूस करते हैं।’
एक्ट्रेस ने अपनी इस किरदार के बारे में बात करते हुए ये भी कहा कि कैनाज के रोल से उनके अंदर इमोशनल स्ट्रेंथ, केयर की समझ बनी। उन्होंने ‘कैनाज़ ने मुझे बायोलॉजिकल मां बनने से बहुत पहले ही मां बना दिया था। इस कहानी में मां-बेटी के रिश्ते को जोड़ने वाले भावनात्मक धागे की शक्ति ऐसी ही है। मैंने खुद को जिंदा रहने की संघर्ष, उसकी ममता और उसके किए गए त्याग से जुड़ा पाया। सेट पर कई ऐसे पल आए जब मैं सचमुच उसका दर्द महसूस कर सकती थी और मैं देख सकती थी कि उसकी कहानी कितनी शक्तिशाली थी। ‘
एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नादानियां में नजर आई थीं।
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा। पहलगाम के…
गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर लोग अपनी फैमिल के साथ घूमने जाते हैं। ऐसे में…
नई दिल्ली. सिंगर और म्यूज़िक कंपोजर मीका सिंह ने जब वेब सीरीज ‘डेंजरस’ से निर्माता…
Mika Singh On KRK: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते…
Image Source : PTI पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ा मामला। पहलगाम…
Rajasthan Royals Out From Playoff Race: राजस्थान रॉयल्स की इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग…