Categories: मनोरंजन

anjali arora reply to munawar faruqui fans on blocking him on instagram shares video

Anjali Arora Video: अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी को पहचान कंगना रनौत के शो लॉकअप से मिली थी. शो में उनकी दोस्ती बहुत ज्यादा अच्छी थी. दोनों हमेशा साथ में नजर आते थे. दोनों को इतना पसंद किया जाने लगा था कि उनके नाम के फैन पेज भी बन गए थे. मगर शो से बाहर आकर उनकी दोस्ती में दरार आ गई. अब दोनों एक-दूसरे की शख्स भी नहीं देखना चाहते हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में अंजलि ने बताया था कि उन्होंने मुनव्वर को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है.

अंजलि अरोड़ा हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में गई थीं. जहां पर उन्होंने बताया था कि उन्होंने मुनव्वर फारुकी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. मगर उसके बाद मुनव्वर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अंजलि के अकाउंट से वो ब्लॉक नहीं थे. वीडियो में ही उन्होंने दिखाया कि वो अंजलि को ब्लॉक कर रहे हैं.

अंजलि ने बताई सच्चाई
अंजलि ने अब इस पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों को भी करारा जवाब दिया है. अब अंजलि ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया है कि मुनव्वर को उन्होंने ब्लॉक किया था. उन्होंने एल्विश यादव को भी ये दिखाया था. अंजलि ने कहा- कुछ फैंस की अंधभक्ति अभी तक चल रही है. ऐसे लोगों की सोच से मुझे फर्क नहीं पड़ता है.

अंजलि का ये वीडियो देखने के बाद अब फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि किसने किसे ब्लॉक किया था. बता दें लॉकअप में मुनव्वर ने अंजलि को अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला के बारे में नहीं बताया था. जिसकी वजह से उनकी दोस्ती में दरार आ गई थी. इतना ही नहीं शो से बाहर आने के बाद अंजलि को मुनव्वर के कई अफेयर्स के बारे में पता चला था. जिसके बाद दोनों के फैंस भी सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए थे.

ये भी पढ़ें: जब रेस्टोरेंट में अनलिमिटेड फूड का ऑफर सुन जॉन अब्राहम खा गए थे 64 रोटियां, मजेदार है किस्सा

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

4 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

4 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

4 days ago