हाल ही में जेंडर चेंज कर लड़के से लड़की बनी अनाया बांगर भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के घर पहुंची. अनाया के पिता संजय बांगर भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. सरफराज के घर पहुंचकर उन्होंने उनके पिता और परिवार से मुलाक़ात की. उन्होंने बताया कि वह बचपन से एक दूसरे को जानते हैं.
अनाया से पहले उनका नाम आर्यन था. कुछ समय पहले वह सुर्ख़ियों में आई थी, जब पता चला कि वह अपना जेंडर बदल रहे हैं. भारत आकर उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब कुछ साथी खिलाड़ियों को उनके बारे में पता चला तो वह गंदी-गंदी गालियां देते थे. उन्होंने यहां तक कहा था कि एक क्रिकेटर तो उनके साथ संबंध बनाना भी चाहता था. खैर, वह अपने बचपन के दोस्त सरफराज खान के घर पहुंची, जहां से उन्होंने कुछ फोटो वीडियो शेयर किए.
सरफराज खान के घर पहुंची अनाया बांगर
अनाया ने मुलाक़ात की फोटो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमने फ़ोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था. शुरुआत से अच्छे दोस्त. मुशीर खान तुम्हे मिस कर रही हूं.” बता दें कि मुशीर खान अभी आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.
सरफराज खान ने भी अनाया के साथ वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें मिलकर काफी ख़ुशी हो रही है. वह करीब 2-3 साल बाद मिल रहे हैं. दोनों फोटो में एक थार कार के ऊपर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जिसे कुछ दिन पहले ही सरफराज ने मॉडिफाई कराया है. इस पर उन्होंने अपनी जर्सी नंबर 97 भी लिखवाया है.
अनाया ने सरफराज खान के साथ एक पुरानी फोटो भी शेयर की, जब दोनों साथ में क्रिकेट खेलते थे. क्रिकेट मैदान की इस फोटो में सरफराज, अनाया के साथ मुशीर खान भी नजर आ रहे हैं. तीनों बचपन से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
अनाया बांगर का चौंकाने वाला खुलासा
अनाया ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 8-9 साल की उम्र में ही एहसास हो गया था कि वह गलत जेंडर में हैं. उन्होंने बताया था कि वह यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, मुशीर खान के साथ खेल चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता क्रिकेट जगत में जाना माना नाम हैं, इसलिए वह सबकुछ छिपाकर रखती थी. अनाया ने बताया कि उनके पिता को जब पता चला तो उन्होंने मुझे कहा कि क्रिकेट में मेरे जैसे लोगों के लिए जगह नहीं है.
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य…
13 साल बाद मुंबई इंडियंस को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेहतरीन जीत हासिल…
1/7: जिन लोगों फूड प्वाइजनिंग की समस्या है, वे गन्ने के जूस का सेवन न…
RR vs MI Match Result: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स पर एक बड़ी जीत हासिल…
Last Updated:May 01, 2025, 23:02 ISTकैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco IPO लाने…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:17 IST Vaibhav Suryavanshi: पिछले मैच में सनसनीखेज शतक जड़ने वाले…