ऐश्वर्या राय बच्चन की गिनती इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस में होता है। अपने फिल्म करियर में उन्होंने कई तरह के रोल निभाए हैं। एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताती है कि कैसे उन्हें धूम-2 के किसिंग सीन के लिए कानूनी नोटिस मिले थे।
किसिंग सीन की वजह से हॉलीवुड फिल्में रिजेक्ट की
साल 2012 में डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहती हैं कि उन्होंने वेस्टर्न सिनेमा की कुछ स्क्रिप्ट सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दी थीं, क्योंकि वो उनमें इंटीमेट सीन, खासकर किसिंग सीन को लेकर सहज नहीं थीं। इससे पहले उन्होंने कभी भी स्क्रीन पर ऐसा नहीं किया था, इसलिए यह आइडिया उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया।
वो आगे कहती हैं, ‘मैंने सोचा कि अगर मुझे उस रास्ते पर जाना ही है, तो पहले मैं अपनी इंडस्ट्री में ऐसा करूंगी। मैंने ‘धूम-2’ में ऐसा किया और यह एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था।
आपको हैरानी होगी लेकिन मुझे देश के कुछ लोगों से कानूनी नोटिस मिले, जिनमें कहा गया था, आप आईकॉनिक हैं। आप हमारी लड़कियों के लिए एक एग्जांपल हैं। आपने अपनी लाइफ को इतने बढ़िया तरीके से जिया है। वे आपके स्क्रीन पर ऐसा करने से सहज नहीं हैं, तो आपने ऐसा क्यों किया?’
हमारी फिल्मों में किसिंग सीन के लिए एक्टर भी सहज नहीं
ऐश्वर्या फैंस के कानूनी नोटिस भेजे जाने से हैरान थीं और उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा, वाह – मैं सिर्फ एक कलाकार हूं, जो अपना काम कर रही हूं। यहां मुझे दो से तीन घंटे की फिल्म में कुछ सेकंड के लिए स्पष्टीकरण देने के लिए कहा जा रहा है।
बहुत से एक्टर ने फिल्मों में किसिंग सीन किया है और ऐसा लगातार कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय कल्चर में पब्लिक में अफेक्शन दिखाना आम नहीं है। हमारे सिनेमा में एक्टर भी स्क्रीन पर किस करते हुए बहुत कम ही सहज दिखते हैं। हमारी कहानी या गानों में यह बहुत नैचुरल नहीं लगता है।’
एक्शन-थ्रिलर धूम-2 साल 2006 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म ‘धूम’ की सीक्वल फिल्म थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आई थीं। दोनों ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया था। संजय गढ़वी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विजय कृष्ण आचार्य ने डायलॉग लिखा था। इसमें अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और बिपाशा बसु भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में देखा गया था।
NEET UG 2025 Exam: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 रविवार…
India Action Against Pakistan: जम्मू-कश्मीर की वादियों में अपने कुछ यादगार पल बिताने गए टूरिस्टों…
स्पोर्ट्स डेस्क44 मिनट पहलेकॉपी लिंकलिट्टन दास 4 टी-20 में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं।लिट्टन…
Image Source : GETTY ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान…
Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar13 मिनट पहलेकॉपी लिंकजम्मू-कश्मीर…
Image Source : SOIAL रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें यह एक…