Local Language Spam Call Alert: अगर आप भी रोजाना अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और बेवजह के मैसेज से परेशान रहते हैं, तो Airtel आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. कंपनी ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जो यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेज से सतर्क करेगा. इस फीचर की खास बात ये है कि यूजर को ये अलर्ट उनकी लोकल भाषा में मिलेगा.
दरअसल Airtel ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि उनका नया Spam Alert system आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करता है. ये फीचर यूजर्स को भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल नेटवर्क से आने वाले फ्रॉड कॉल्स और स्पैम मैसेज से भी सचेत करेगा.
10 भाषाओं में मिलेगा अलर्ट
इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यूजर को अलर्ट उसकी अपनी भाषा में मिलेगा. शुरुआत में इसे देश की 10 प्रमुख भाषाओं में लॉन्च किया गया है, हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, तमिल, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, पंजाबी और तेलुगु. यानी अब स्पैम कॉल आएगी तो आपको उसी भाषा में अलर्ट मिलेगा जो आप आसानी से समझ सकें.
सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए
फिलहाल यह फीचर सिर्फ Android स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है. अच्छी बात यह है कि यूजर को इसे एक्टिवेट करने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है. Airtel की तरफ से यह सर्विस ऑटोमैटिकली एक्टिव हो जाएगी और इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा.
स्पैम कॉल्स और मैसेज से क्यों बचना जरूरी है?
स्पैम यानी अनचाही कॉल्स और मैसेज आजकल बहुत बड़ी परेशानी बन चुके हैं. इनमें मार्केटिंग कंपनियों के कॉल्स से लेकर साइबर ठगों की फ्रॉड कॉल्स तक शामिल होती हैं. कई बार लोग ऐसे कॉल्स में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं. इसीलिए Airtel का यह नया फीचर एक जरूरी कदम है, जिससे यूजर्स को समय रहते अलर्ट मिल जाएगा और वो सावधान हो सकेंगे.
क्या करें अगर आप स्पैम कॉल्स से परेशान हैं?
अब तक यूजर्स DND (Do Not Disturb) जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब Airtel का यह नया AI आधारित सिस्टम ज्यादा स्मार्ट और आसान है. आपकी भाषा में चेतावनी मिलना एक बड़ा बदलाव है, जो हर यूजर को तुरंत समझ में आ सकेगा.
Airtel का यह नया फीचर न सिर्फ टेक्नोलॉजी में एक नया कदम है, बल्कि यह यूजर्स की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है. अब अगर किसी अनजान नंबर से कॉल आएगी तो आपको अलर्ट मिल जाएगा. वो भी अपनी भाषा में. इससे आप ठगी से बच पाएंगे और रोज़ाना के स्पैम से राहत मिलेगी.
11 मिनट पहलेकॉपी लिंकजरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का…
Hindi NewsTech autoLamborghini Temerario Price 2025; Sports Car Specifications & Features Explainedनई दिल्ली26 मिनट पहलेकॉपी…
<p style="text-align: justify;">उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में गुरुवार (1 मई, 2025) को कहा कि…
Nuclear War: हवा, पानी, जमीन... न्यूक्लियर वॉर की धमकी देने वाले पाकिस्तान का सोच से…
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार को आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला खेला…
Raid 2 Vaani Kapoor Fees: अजय देवगन से 20 गुना कम मिली है वाणी कपूर…