हाइलाइट्स
नई दिल्ली. भारत में आप अभी 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और चीन ने 10जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार चीन ने हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में अपना पहला कमर्शियल 10-गीगाबिट (10G) ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है. असल में ये प्रोजेक्ट टेलीकम्युनिकेशन की दिग्गज कंपनी हुआवेई और सरकारी ऑपरेटर चाइना यूनिकॉम ने मिलकर किया है और इसके जरिए कंपनियां यूजर्स को काफी तेज इंटरनेट की स्पीड देना चाहती हैं.
The Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स के तहत डाउनलोड स्पीड 9,834 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (Mbps) तक हो सकती है – लगभग 10 गीगाबिट्स प्रति सेकंड (Gbps) और अपलोड स्पीड लगभग 1,008 Mbps तक हो सकती है, जबकि नेटवर्क लेटेंसी केवल 3 मिलीसेकंड तक हो सकती है. यह अल्ट्रा-फास्ट नेटवर्क नेक्स्ट-जनरेशन 50G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (PON) तकनीक का उपयोग करता है, जो मौजूदा फाइबर-ऑप्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर डेटा ट्रांसमिशन क्षमताओं को बढ़ाता है.
10G इंटरनेट मौजूदा सामान्य ब्रॉडबैंड स्पीड से कितना तेज है
अगर हम स्पीड में बढ़ोतरी को समझें, तो एक बड़ा 20GB का 4K मूवी डाउनलोड करना, जो आमतौर पर 1Gbps कनेक्शन पर 7-10 मिनट लेता है, नए 10G सर्विस का उपयोग करके 20 सेकंड से भी कम समय में पूरा हो सकता है.
इस स्पीड में छलांग से हाई-बैंडविड्थ एप्लिकेशंस को आसानी से हैंडल किया जा सकता है. क्लाउड कंप्यूटिंग, इमर्सिव वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी (VR/AR) अनुभव, अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन 8K वीडियो स्ट्रीमिंग, और जटिल स्मार्ट होम इकोसिस्टम को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा.
इस नए डेवेलपमेंट ने चीन को कमर्शियली रूप से उपलब्ध ब्रॉडबैंड तकनीक में सबसे आगे कर दिया है, जिससे वह यूएई और कतर जैसे दूसरे प्रमुख देशों की वर्तमान में विज्ञापित टॉप स्पीड को पार कर गया है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023…
18 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 50 वां मुकाबला आज…
आगरा: अक्षय तृतीया पर आगरा के सर्राफा बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली है.…
Madhubala and Dilip Kumar Love Life: दिलीप कुमार और मधुबाला की लवस्टोरी के बॉलीवुड के…
Hindi NewsBusinessRules Change From 1 May 2025; ATM Transaction Rules | LPG, Petrol Diesel Priceनई…
RBI Guidelines On ATM: पूरे देश में आज यानी 1 मई 2025 से एटीएम चार्ज…