नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक बार फिर रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम लेकर आया है। यह प्लॉट यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 18 के पॉकेट-9B में है। अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्लॉट का साइज 200 स्क्वायर मीटर है। इस स्कीम में कुल 276 प्लॉट है। इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 214 प्लॉट, फार्मर्स कैटेगोरी के लिए 48 और इंडस्ट्रियल यूनिट्स कैटेगोरी के लिए 14 प्लॉट हैं। इस प्लॉट स्कीम में आज से आवेदन शुरू हो गया है। अगले एक महीने यानी 21 मई, 2025 तक इस प्लॉट स्कीम में आवेदन किया जा सकता है। 11 जुलाई, 2025 को ड्रॉ के द्वारा सफल आवेदकों का चयन किया जाएगा।
इस स्कीम में प्लॉट के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किया जा सकता है। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का चार्ज 600 रुपये रखा गया है। वहीं, प्लॉट के रजिस्ट्रेशन चाज जनरल कैटेगरी के लिए 7 लाख रुपये और एस/एसटी के लिए 3.5 लाख रुपये किया गया है। इस स्कीम का ब्रोसर अथॉरिटी की वेबसाइट या क्यूआर कोड के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है।
यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी का यह प्लॉट काफी प्राइम लोकेशन पर हैं। यहां से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, F-1 रेस ट्रैक, इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पास में है। यानी कहीं भी जाना यहां से बहुत ही आसान है। गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास ही डेवलपमेंट तेज हो रहा है। तमाम तरह की सुविधाएं आने से छोटे से बड़े निवेशक यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास निवेश कर रहे हैं। आने वाले समय में इस एरिया में मांग और बढ़ने वाली है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Right Decisions Taken In The Right Direction And…
स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL 2025 के 51वें मैच में आज गुजरात टाइटंस (GT) का…
05 साल 2007 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अभिनेत्री विद्या बालन का भूतिया…
15 मिनट पहलेकॉपी लिंकमणिपुर के तामेंगलोंग में जमीन विवाद को लेकर दो नगा गांवों के…
Last Updated:May 02, 2025, 02:39 ISTChina's Role In India-Pakistan Conflicts: पाकिस्तान अभी चीन के दम…
Last Updated:May 02, 2025, 02:34 ISTIndia Pakistan US News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ…