उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. एक महिला जो सड़क हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठी, उसके शव से सोने के कुंडल चोरी करने का मामला अब तूल पकड़ रहा है और सबसे हैरानी की बात ये है कि ये घिनौनी हरकत किसी बाहरी चोर-उचक्के ने नहीं, बल्कि अस्पताल के अंदर काम करने वाले एक वार्ड बॉय ने की है. यह पूरी घटना जिला अस्पताल के अंदर की है.
अस्पताल में एक्सीडेंट के बाद मृत अवस्था में लाई गई महिला का शव रखा गया था. उसी दौरान अस्पताल के एक वार्ड बॉय ने मौका देखकर महिला के कानों से सोने के कुंडल निकाल लिए. यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वह व्यक्ति पहले इधर-उधर देखता है, फिर बड़ी सफाई से महिला के शव से जेवर निकालता है. जेवर चुराने से पहले उसने महिला के शव को चादर से ढांक दिया था. हैरानी की बात तो ये है कि महिला के शव के पास उसके परिवार वाले भी खड़े हैं, लेकिन यह शख्स उनकी आंखों में भी धूल झोंककर बड़ी आसानी से उसके कान से कुंडल चुरा लेता है.
https://twitter.com/khurpenchh/status/1914143572837773616?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
जैसे ही यह सीसीटीवी वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. वीडियो की फुटेज वायरल होते ही लोग स्तब्ध रह गए. आमतौर पर वायरल वीडियो में हंसी ठिठोली देखने को मिलती है, लेकिन यह वीडियो देखकर आंखों में गुस्सा और मन में गहरी टीस भर जाती है. वायरल वीडियो में वो बेबसी झलकती है, जो एक आम आदमी अस्पताल में महसूस करता है. जब सिस्टम में बैठे लोग खुद अमानवीय बन जाएं तो आम आदमी ऐसे ही धोखे और फरेब का शिकार होता है.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है…मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
वीडियो को @khurpenchh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…लोग पैसों के लिए लाश को भी नहीं छोड़ रहे. एक और यूजर ने लिखा…कितना अमर्यादित शख्स है, शर्म आनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कलयुग है, ऐसे वीडियो अब हैरान नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा…Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल
Celebrity Favourite Perfumes: कभी सोचा है कि शाहरुख या आलिया की खुशबू इतनी स्पेशल क्यों…
IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जन्म भी IPL शुरू होने के 3 साल…
Last Updated:May 05, 2025, 10:46 ISTRagi Pizza: गर्मियों की छुट्टियां चल रही है. इस समय…
गोवा में बिपाशा ने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ मस्ती करती…
कानपुर के चमनगंज इलाके में सोमवार को एक बहु मंजिला इमारत में आग लगने से…
अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका की धमकियों की पृष्ठभूमि में ईरान के रक्षा मंत्रालय…