आईपीएल 2025 में 20 अप्रैल को दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में RCB ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। बेंगलुरु की इस जीत में विराट कोहली और देवदत्त पड़िक्कल ने अहम योगदान दिया। दोनों ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके बदौलत RCB ने 158 रन के टारगेट को बेहद आसानी से अपने नाम कर लिया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए। मैच जीतने के बाद उन्होंने जिस तरह से सेलिब्रेशन किया उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि वो अपने इस सेलिब्रेशन से पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल जितेश शर्मा ने RCB की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उनके छक्का लगाने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर की तरफ देखकर जोशीले अंदाज में जश्न मनाया। वह काफी देर तक जश्न मनाते रह। हालांकि श्रेयस अय्यर को शायद उनका ये रवैया पसंद नहीं आया और वह कोहली की इस हरकत से नाराज नजर आए। इस दौरान कोहली उनके पास जाकर हंसते हुए भी नजर आए और मैच के बाद इसको लेकर दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई।
विराट कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेंगलुरु को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा, जब फिल साल्ट (1) अर्शदीप सिंह के हाथों पवेलियन लौटे। यहां से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की शानदार साझेदारी हुई, जिसने आरसीबी की जीत तय कर दी। देवदत्त ने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 54 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा। बता दें, यह विराट के आईपीएल करियर का 59वां अर्धशतक था।
यह भी पढ़ें
जीत के बाद गदगद हुए कप्तान पांड्या, रोहित शर्मा के अलावा इस प्लेयर के लिए भी खोला दिल
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…
Last Updated:May 01, 2025, 23:56 ISTमार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI)…