Vaibhav Suryavanshi joined cricket academy at the age of 9 Check Complete Profile | आउट होने पर रो पड़े 14 साल के वैभव सूर्यवंशी: पिता ने जमीन बेचकर ट्रेनिंग कराई, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

  • Hindi News
  • Career
  • Vaibhav Suryavanshi Joined Cricket Academy At The Age Of 9 Check Complete Profile
11 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

19 अप्रैल को IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की चर्चा हर तरफ हो रही है। वैभव 14 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी पहली गेंद पर छक्का जड़कर इतिहास रच दिया है।

पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेट एकेडमी जॉइन कराई

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले हैं। 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 9 साल की उम्र में अपने पिता संजीव के गाइडेंस में क्रिकेट खेलना शुरू किया। अपने बेटे का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर संजीव ने वैभव की ट्रेनिंग के लिए जमीन बेच दी। उन्होंने जेनिथ क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर से ट्रेनिंग शुरू की।

वैभव के कोच के मुताबिक, उनके पिता संजीव उन्हें मैच दिखाने के लिए हर दूसरे दिन 100 किमी दूर ले जाते थे। वैभव जब भी एक्स्ट्रा ट्रेनिंग करते थे उनके पिता संजीव उनके अलावा सभी 10 साथी खिलाड़ियों के लिए भी टिफिन पैक करके लाते थे, क्योंकि उसके साथी गेंदबाज उसे बॉलिंग करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देते थे।

राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा

वैभव की उम्र महज 14 साल 23 दिन है। नवंबर 2024 में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा। वो फ्री-स्कोरिंग बल्लेबाज हैं, जो स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

उन्होंने 58 गेंदों में शतक लगाया, जो 2005 में इंग्लैंड के मोईन अली के बाद उस फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। चेन्नई में अंडर 19 टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे।

वैभव का टॉप स्कोर 41

प्रयास रे बर्मन के बाद वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 2019 में जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू किया तो उनकी उम्र 16 साल थी। जबकि वैभव 14 साल के हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 41 है।

टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

उम्र को लेकर विवाद में घिरे

वैभव की उम्र को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। कुछ रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि उनकी उम्र और उनके स्टेटमेंट में फर्क है। हालांकि, उनके पिता ने उनकी सही उम्र के लिए मेडिकल टेस्ट करवाया जिसके मुताबिक उनकी उम्र को सही मान लिया गया है।

वैभव के स्टेट कोच प्रमोद कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में उन्हें एक शांत लड़का बताया जो अपने क्रिकेट से प्यार करता है। उनके मुताबिक, वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट खेलने के लिए धरती पर आए हैं। उन्हें किसी और चीज की जरूरत नहीं है।

IPL 2025 में 7 मैचों के लंबे इंतजार के बाद वैभव को पहला मैच खेलने का मौका 19 अप्रैल को मिला।

माइकल वॉन ने लिखा- ये अविश्वसनीय है

वैभव के आउट होने के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने वैभव की तारीफ में लिखा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सूर्यवंशी द्वारा भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने की एक क्लिप टैग की और एक्स पर लिखा: ‘ये अविश्वसनीय है।’

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने लिखा, ‘वह 14 साल का है लेकिन उसका दिमाग 30 साल के युवाओं जैसा है। वैभव सूर्यवंशी उन गेंदबाजों के सामने आत्मविश्वास से भरे दिखे जो सालों से गेंदबाजी कर रहे हैं।’

ये खबर भी पढ़ें …..

भारत आएंगे अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस:अबॉर्शन, सेम सेक्‍स मैरिज के खिलाफ रहे, ट्रम्प की आलोचना करके माफी मांगी; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को परिवार के साथ इटली पहुंच गए। इसके बाद 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात के बाद वेंस 21 अप्रैल की रात को जयपुर पहुंच जाएंगे। वेंस 24 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे। इस दौरान 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

साई सुदर्शन का बहुत बड़ा ​कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

Image Source : PTI साई सुदर्शन साई सुदर्शन इस वक्त जिस तरह के फार्म में…

49 minutes ago

घर के अंदर छिपे 4 आंतकियों को पाकिस्तान में मार गिराया गया, कई घंटों चला सैन्य अभियान

Image Source : FILE PHOTO सांकेतिक तस्वीर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों पर…

54 minutes ago

सोना 1,080 रुपये चढ़कर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,600 रुपये उछली

विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय…

1 hour ago

mumbai indians will going to be champion in ipl 2025 this coincidence indicates

पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस आईपीएल 2025 में लगातार कमाल कर रही…

1 hour ago