अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज 4 दिनों के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं। वेंस सुबह साढ़े 9 बजे पालम एयरबेस पर उतरेंगे। उपराष्ट्रपति वेंस अपनी पत्नी ऊषा और तीन बच्चों के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए दिल्ली की सड़कों पर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वेंस दिल्ली पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। आज शाम साढ़े 6 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम आवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे।
प्रधानमंत्री ने आज जेडी वेंस के सम्मान में डिनर रखा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच आधिकारिक बातचीत होगी। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भारतीय टीम के मेंमबर होंगे। वेंस के साथ पांच सदस्यी शिष्टमंडल आ रहा है। वेंस अपने भारत दौरे में आगरा और जयपुर भी जाएंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए दिल्ली और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल भी की गई है।
बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 60 देशों पर टैरिफ लगाया है इसलिए दोनों पक्षों की बातचीत में व्यापार का मुद्दा सबसे ऊपर रहने वाला है। इसके साथ साथ क्षेत्रीय सुरक्षा और दोनों देशों के संबंधों को लेकर भी बातचीत होगी। भारत और अमेरिका के व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने के लिए वेंस का ये दौरा अहम है। दोनों देशों ने साल 2030 तक आपसी व्यापार 500 अरब डॉलर तक ले जाने का टारगेट रखा है इसलिए वेंस और मोदी के बीच व्यापार, आयात शुल्क और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ साथ वेंस की ये यात्रा ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति के कारण बढ़े तनाव को कम करने और आपसी सहमति बनाने को लेकर भी महत्वपूर्ण है।
जेडी वेंस के परिवार का ये पहला भारत दौरा है। वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। ऊषा वेंस के पिता माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिले के रहने वाले थे जो बाद में अमेरिका जाकर बस गए। ऊषा का जन्म अमेरिका में ही हुआ है, वो पहली बार भारत आ रही हैं। वेंस और ऊषा के तीन बच्चे हैं- इवान, विवेक और मीराबेल। ऊषा वेंस अपने पहले भारत दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें-
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईस्टर के मौके पर पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव ने अपना वही फार्म फिर से हासिल…
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के सीमित…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (2 May 2025), Daily Zodiac…
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Tomorrow: पश्चिम बंगाल के लाखों छात्रों के इंतजार की घड़ियां…
Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से…
Last Updated:May 01, 2025, 20:37 ISTParag Parikh Flexi Cap Fund: अगर आप लॉन्ग टर्म में…