JD Vance Meet PM Modi: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार (21 अप्रैल 2025) को अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर दिल्ली आये हैं. अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच जेडी वेंस का भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले जेडी वेंस
दोनों नेताओं के बीच व्यापार समझौते और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बात होगी. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक, मीराबेल और वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. जेडी वेंस ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए.
भारतीय परिधान दिखे जेडी वेंस के बच्चे
जेडी वेंस अपने परिवार के साथ लगभग चार घंटे तक अक्षरधाम मंदिर में रहे. उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे. जेडी वेंस के परिवार को लकड़ी का नक्काशीदार हाथी, अक्षरधाम मंदिर का मॉडल और बच्चों की किताबें उपहार में दी गईं. भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और अपने तीन बच्चों के साथ जेडी वेंस जनपथ स्थित एक एम्पोरियम गए, जहां उन्होंने मिट्टी के बर्तन और चाय की थैलियां और मिट्टी के बर्तन खरीदे.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ भारत यात्रा पर आए उनके तीन बच्चे विशेष रूप से चुने गए पारंपरिक भारतीय परिधान में थे जिसने लोगों का दिल जीत लिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही आईएमएफ की बैठक के लिए वाशिंगटन जाएंगी. माना जा रहा है वित्त मंत्री वहां भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर बैठक करेंगी.
किसी भी समझौते को लेकर भारत नहीं करेगा जल्दबाजी
ट्रंप के भले ही 75 से अधिक देशों को फिलहाल टैरिफ से राहत दे दी है, लेकिन चीन के साथ उसका टैरिफ वॉर अभी भी जारी है. हालांकि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी समझौते में जल्दबाजी नहीं करेगा और न ही उसे बंदूक की नोंक पर कोई समझौता करने के लिए मजबूर किया जा सकता है. भारत ने कहा है कि सझौता तभी होगा जब भारत की चिंताओं को ध्यान में रखा जाएगा.
17 मिनट पहलेकॉपी लिंक गुजरात के खेड़ा जिले के कनीज गांव में बुधवार को नदी…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishMasik Rashifal (Monthly Horoscope) | May Rashifal 2025, Monthly Zodiac Forecast: Singh Rashi,…
Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया…
Last Updated:May 01, 2025, 05:45 ISTRabi Crop Store Tips: रबी फसल का भंडारण से पहले…
Image Source : FILE फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट कई बार ऐसा होता है,…
1 घंटे पहलेकॉपी लिंकबॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में सलमान खान के साथ…