US China Trade War Xi Jinping Government threatens all friendly countries of America including India

US China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर अब और भी पेचीदा मोड़ ले रही है. ताज़ा मामला बीजिंग से आया है, जहां चीन ने साफ-साफ बोल दिया है कि अगर कोई देश अमेरिका से ऐसी ट्रेड डील करता है जो चीन के हितों को चोट पहुंचाए, तो जवाब कड़ा मिलेगा.

क्यों गुस्से में है चीन

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका अब दूसरे देशों को “लुभा” रहा है, मतलब, अगर वो चीन से अपनी ट्रेड डील घटाएंगे, तो उन्हें टैरिफ में छूट मिलेगी. इसे सुनकर चीन भड़क गया है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “अगर ऐसा हुआ तो हम बिलकुल भी चुप नहीं बैठेंगे. ज़रूरी हुआ तो हम भी जवाब देंगे.”

इशारा किन देशों की ओर है?

अब चीन ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उसका इशारा साफ था कि यूरोपीय यूनियन, जापान, ASEAN देश और यहां तक कि भारत भी उसके रडार पर हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका कई देशों पर दबाव बना रहा है कि वे चीन से दूरी बनाएं और बदले में अमेरिका से बाज़ार में एक्सेस पाएं.

चीन ने लगाए आरोप

चीन ने अमेरिका की इस चाल को “हेजेमोनिक पॉलिटिक्स” यानी दबदबे की राजनीति और “यूनिलैटरल बुलीइंग” कहा है. चीन का कहना है कि अमेरिका अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहा है और दूसरे देशों को धमका रहा है.

दबाव में है चीन

चीन पहले से ही अमेरिका के 245 फीसदी तक के टैरिफ झेल रहा है. चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सामानों पर 125 फीसदी तक टैक्स लगा दिया है. लेकिन अब जब चीन की खुद की अर्थव्यवस्था धीमी पड़ रही है और ग्लोबल डिमांड भी कम है, तो बीजिंग और सतर्क हो गया है.

ASEAN देशों की स्थिति क्या है?

बड़ी बात ये है कि ASEAN देश इस मुद्दे पर बहुत संतुलित नजर आ रहे हैं. मलेशिया, जो अभी ASEAN का अध्यक्ष है, ने साफ कहा है, “हम किसी एक को नहीं चुन सकते और ना ही चुनेंगे.” मतलब अमेरिका और चीन के बीच बैलेंस बनाकर चलना है.

भारत क्या करेगा?

अब सबसे बड़ा सवाल भारत को लेकर है. भारत के लिए दोनों देशों के साथ रिश्ते अहम हैं. एक तरफ अमेरिका के साथ टेक्नोलॉजी और डिफेंस में मजबूत सहयोग और दूसरी ओर चीन के साथ बड़ा व्यापारिक संबंध. ऐसे में भारत जैसे देशों के लिए यह एक टाइटरोप वॉक बन गया है, यानी किसे नाराज़ किया जाए और किसे मनाया जाए?

अब आगे क्या होगा?

इस पूरी कहानी से इतना तो साफ है कि ग्लोबल ट्रेड एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. अमेरिका जहां अपने हित साधने की कोशिश कर रहा है, वहीं चीन अब सीधे धमकी की भाषा पर उतर आया है और बीच में फंसे हैं भारत जैसे देश, जिनकी रणनीति अब सबसे ज्यादा मायने रखेगी.

ये भी पढ़ें: ट्रेड वॉर, ट्रंप और Tesla की गिरती साख…एलन मस्क के लिए अब एक तरफ कुआं एक तरफ खाई वाली स्थिति

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

IPL 2025: क्या सच में कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारा था थप्पड़, पूरे विवाद पर KKR ने अब शेयर कर दिया ये वीडियो

Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया…

41 minutes ago

डेटा पैक होने के बाद भी फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट? तुरंत कर लें ये सेटिंग्स

Image Source : FILE फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट कई बार ऐसा होता है,…

1 hour ago