हाइलाइट्स
नई दिल्ली. दिग्गज एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी को टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में सविता देशमुख का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने पर्दे पर अपने किरदारों से फैंस को दिलों को खूब जीता, लेकिन उनका सफल होने का सफर कभी आसान नहीं रहा. हाल ही में उषा नाडकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत में संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि 18-19 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने का फैसला करने पर उनकी मां ने उन्हें घर से निकाल दिया था और उनके पिता ने उनकी खूब पिटाई की थी.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर ऊषा नाडकर्णी ने बताया, ‘पापा को इतनी प्रॉब्लम नहीं थी, लेकिन मां को अच्छा नहीं लगता था. वो टीचर थीं ना. मां के हिसाब से यह सही नहीं था. प्ले में टाइम नहीं मिलता था, कभी भी आना-जाना लगा रहता था. एक दिन मां ने मेरे सारे कपड़े उठाकर घर के बाहर फेंक दिए और कहा कि कि ड्रामा करना है, तो हमारे घर से निकल जा.’
घर छोड़कर चली गई थी उषा नाडकर्णी
ऊषा नाडकर्णी ने आगे बताया कि, ‘मैं भी बहुत गुस्से में थी. मैंने अपने सारे कपड़े उठाए ग्रांट रोड ईस्ट गई, वहां से एक बैग खरीदा, कपड़े भरे और मेरी एक सहेली थी, जो मेरे साथ काम करती थी, उसके घर चली गई. फिर पापा मुझे ऑफिस में ढूंढने के लिए आए थे. तब मेरी शादी नहीं हुई थी. मैं 18-19 साल की थी.’
पिता को पसंद नहीं था उषा का डांस करना
उषा नंदकर्णी ने अपने टीनएज के दिनों का किस्सा याद किया, जब उन्होंने लता मंगेशकर द्वारा आयोजित गणपति उत्सव के दौरान डांस किया था. ये उत्सव सड़कों पर होते थे और उषा को इनमें हिस्सा लेने में बहुत खुशी मिलती थी, लेकिन उनके पिता को यह बिल्कुल पसंद नहीं था.
उषा को पीटते हुए घर लाए थे पिता
उन्होंने कहा, ‘पापा मुझे वहां ढूंढने के लिए पहुंचे और मारते हुए घर लेकर आए थे. उन्होंने मेरी बहुत पिटाई की है. हम दो भाई, दो बहन थे. जब पापा किसी एक को पीटना शुरू करते थे, तो बाकी तीन भाग जाते थे.’ हाल ही में ऊषा नाडकर्णी ने कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ पर नजर आई थी.
Baloch Hanged In Iran: ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बलूच जातीय समूह के साथ हो…
Rupee Strong Against Dollar: अमेरिकी डॉलर के मूल्यों में लगातार आ रही गिरावट की वजह…
नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ कड़े…
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.…
Last Updated:May 02, 2025, 10:47 ISTHaryana Rains: गुरुग्राम में बारिश के बाद प्रशासन के दावे…
Khajuraho of Chhattisgarh Bhoramdev Temple: छत्तीसगढ़ में कई ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहर स्थित है. इसी…