इसके बाद अनुपमा सीधे कोठारी हाउस जाती है और पराग से बात करती है. वो उसे समझाती है कि जब कोई इंसान चला जाता है, तो पीछे सिर्फ अफसोस और यादें रह जाती हैं. वो खुद और अनुज का एग्जांपल देकर बताती है कि जब कोई लौटकर नहीं आता, तो कितना खालीपन रह जाता है. अनुपमा पराग से पूछती है – “क्या आपने कभी ख्याति से कुछ नहीं छुपाया? तो फिर उनके एक सच छुपाने पर इतना नाराज क्यों हैं?”
वहीं दूसरी तरफ, कृष्ण कुंज में परी का कनाडा वाले कॉलेज में एडमिशन हो जाता है. तोषू पहली बार अपनी पत्नी किंजल को गले लगाकर धन्यवाद करता है, कहते हुए – “मैं एक पिता होकर जो नहीं कर पाया, वो तुमने एक मां बनकर कर दिखाया.” तीनों की खुशी का माहौल अचानक तब बदल जाता है, जब पता चलता है कि ईशानी कहीं गायब हो गई है.
परी तुरंत अनुपमा को फोन करती है. अनुपमा बताती है कि उसने ईशानी के फोन में ट्रैकिंग ऐप इंस्टॉल कर रखा है. वो तुरंत उसे ढूंढने निकल पड़ती है. अनुपमा को पता चलता है कि ईशानी कुछ ड्रग डीलर्स से मिल रही है. गुस्से से तमतमाई अनुपमा सड़क पर ही उन गुंडों की जमकर पिटाई कर देती है.
उधर कोठारी हाउस में प्रेम, राही और अनिल को ये पता चलता है कि आर्यन अपने लफंगे दोस्तों को घर में बुलाकर पार्टी कर रहा है. वो तीनों चुपचाप उसकी बातें सुनते हैं और तब प्रेम को ये सच समझ में आता है कि आर्यन जानबूझकर पराग को इमोशनली मैनिप्युलेट कर रहा है और उस पर पूरा कंट्रोल बनाए हुए है.
जब प्रेम और अनिल वहां से चले जाते हैं, तब राही वहीं रुकती है और देखती है कि आर्यन फिर से हाउसकीपिंग स्टाफ से बदसलूकी कर रहा है. राही बीच में दखल देती है, लेकिन उसका एक दोस्त राही से ही बदतमीजी कर बैठता है. राही भी पीछे नहीं हटती और उसे जोरदार थप्पड़ मार देती है.
इसके बाद प्रेम और अनिल दोनों मिलकर आर्यन को सख्त चेतावनी देते हैं – “ये घर है, कोई पार्टी हाउस नहीं. अपनी हरकतें और दोस्तों को काबू में रखो.” आर्यन हमेशा की तरह इस बार भी इमोशनल ड्रामा शुरू करता है, लेकिन अब कोई उसके इस पुराने नाटक से प्रभावित नहीं होता. सब समझ चुके हैं कि घर छोड़ने की धमकी उसकी पुरानी आदत बन चुकी है.
एपिसोड के अंत में अनुपमा ईशानी को घर लेकर आती है और उसे प्यार से समझाती है. वहीं ‘अनु की रसोई’ में राघव, अनुपमा को ड्रग डीलर्स की असलियत बताता है और ये भी कि उसका केस अब दोबारा कोर्ट में खुल चुका है.
NIA action in Punjab : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (1 मई) को पंजाब…
Photo:FILE रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हमारे बुनियादी पूर्वानुमानों के लिए जोखिम काफी निगेटिव बने…
Last Updated:May 02, 2025, 23:59 ISTHow to identify real and fake Besan: आजकल मार्केट में…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 2 2025 11:55PM आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में…
Last Updated:May 02, 2025, 23:52 ISTChewing Gum Benefits: च्युइंगम सिर्फ माउथ फ्रेशनर भर नहीं है.…
Image Source : INDIA TV गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के विमानों का अभ्यास पहलगाम आतंकी…