इनका कॉम्बिनेशन
नैनीताल के तिब्बती मार्केट की दुकानदार छेरिंग डोलमा बताती हैं कि साल 2025 में फ्यूजन फैशन का चलन बढ़ रहा है, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक स्टाइल का मिश्रण देखने को मिलता है. को-ऑर्ड सेट इसी फ्यूजन का हिस्सा हैं, जो महिलाओं को एक नया और ट्रेंडी लुक प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि को-ऑर्ड सेट (एक जैसे फैब्रिक और डिज़ाइन में बना टॉप और बॉटम का कॉम्बिनेशन), जो न सिर्फ देखने में आकर्षक लगता है बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. गर्मियों के लिहाज से इन सेट्स में कॉटन, लिनन और शिफॉन जैसे ब्रिथेबल फैब्रिक्स का इस्तेमाल हो रहा है, जो तेज धूप में भी शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं.
बढ़ा चलन
दुकानदार छेरिंग डोलमा बताती हैं कि पिछले कुछ सालों से लोग अब ऐसे कपड़ों की तलाश में रहते हैं जो पारंपरिकता और मॉडर्न स्टाइल का मेल हों. को-ऑर्ड सेट्स इस मांग को पूरा कर रहे हैं. उनके अनुसार, बाजार में इन सेट्स की डिमांड में बीते कुछ महीनों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. सिर्फ फैशन ही नहीं, बजट के हिसाब से भी को-ऑर्ड सेट्स काफी किफायती हैं. इनकी शुरुआती कीमत करीब 700 रुपए होती है, जो डिजाइन और फैब्रिक के अनुसार बढ़ती है.
बदलता पहाड़
नैनीताल में इस तरह के कपड़ों का ट्रेंड ये दिखाता है कि कैसे पहाड़ भी अब ग्लोबल फैशन ट्रेंड्स को तेजी से अपना रहे हैं. यहां की महिलाएं अब सिर्फ पारंपरिक परिधानों तक सीमित नहीं, बल्कि आत्मविश्वास के साथ मॉडर्न और स्टाइलिश आउटफिट्स को अपनाते हुए एक नया फैशन स्टेटमेंट बना रही हैं.
Suyash Sharma Hernia surgery: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानि आरसीबी के गेंदबाज सुयश शर्मा हर्निया की…
Photo:AP चीन में 1.6 करोड़ नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा (सांकेतिक तस्वीर) चीन में सैलरी…
प्रतिरूप फोटो ANIसंघीय एजेंसियों को ‘एनपीआर’ एवं‘पीबीएस’ के लिए ‘‘संघीय निधि को रोकने’’ का निर्देश…
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘अपनों’’ से मिलने वाली चुनौती सबसे खतरनाक…
Deepika Singh Health Update: दीपिका सिंह टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘दिया और…
Last Updated:May 02, 2025, 09:29 ISTRoad Transport Ministry- दिल्ली से जयपुर वाहनों से आने जाने…