Share Market Today: आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक की बढ़त के साथ 78,903.09 पर खुला और कुछ ही देर में 600 अंक से ज्यादा चढ़ गया. वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 129.80 अंक या 0.54 परसेंट की बढ़त के साथ 23,981.45 के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया. शुरुआती कारोबार के दौरान बैंकिंग और आईटी स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
HDFC बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया और बैंक के शेयर आज भागते नजर आए. SBI, Tech Mahindra और Infosys के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. 17 अप्रैल को पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 परसेंट उछलकर 78,553.20 के लेवल पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी 414.45 अंक चढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ.
आज सेंसेक्स पिछले बंद के मुकाबले 78,903.09 पर खुला और कुछ ही देर में 633 अंकों की तेजी के साथ 79,200 के लेवल के पार पहुंच गया. निफ्टी भी 23,981.45 के मुकाबले सरपट भागते हुए 24,004 के स्तर पर पहुंच गया. बीते सप्ताह के तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स ने 3,395.94 अंक या 4.51 परसेंट की बढ़त हासिल की और निफ्टी भी 1023.10 या 4.48 परसेंट की तेजी दर्ज की.
बीते हफ्ते इक्विटी मार्केट में आई तेजी के चलते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 3,84,004.73 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा. टॉप परफॉर्म करने वाली कंपनियों में HDFC बैंक और भारती एयरटेल शामिल रहीं. HDFC बैंक का वैल्यूएशन 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यू 75,210.77 करोड़ रुपये बढ़ा है. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई और भी नाम शामिल हैं.
आज शुरुआती कारोबार के दौरान जिन लार्जकैप शेयरों में तेजी आई उनमें टेक महिंद्रा शामिल है, जिसके शेयर में 3.54 परसेंट की वृद्धि हुई. इसके अलावा 2.80 परसेंट के साथ इंफोसिस, 2.54 परसेंट के साथ एक्सिस बैंक के शेयर, 2.20 परसेंट के साथ एचडीएफसी बैंक, 2.10 परसेंट के साथ एसबीआई बैंक और 1.90 परसेंट की बढ़त के साथ इंडसइंड बैंक शामिल रहे.
वहीं, अगर मिडकैप कंपनियों की बात करें तो Yes Bank (4.37 परसेंट), Suzlon (3.29 परसेंट), AU Bank (3.10 परसेंट) और Paytm Share (2.60 परसेंट) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. लार्जकैप और मिडकैप की ही तरह स्मॉलकैप शेयर की भी अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. Deccan Gold Mines के शेयर ने 15.47 परसेंट की छलांग लगाई है. Just Dial के शेयर भी 7.50 परसेंट की तेजी के साथ अच्छा कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप 3.84 करोड़ रुपये बढ़ा, इस बैंक को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
इस्लामाबाद5 मिनट पहलेकॉपी लिंक22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार…
अपडेटेड May 1st 2025, 11:27 IST Petrol and Diesel Price Update: एक बार फिर पेट्रोल…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंकआतंकी तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को स्पेशल प्लेन से अमेरिका…
डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस…
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई…
Last Updated:May 01, 2025, 11:10 ISTMatka Momos: आपने आज तक कई तरह के मोमोज खाए…