Sambit Patra slams rahul gandhi over questioning on election commission more details ann

BJP Targets Rahul Gandhi: यूएस दौरे पर पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्रीय चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग के कामकाज को पक्षपात पूर्ण कर दिया है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए तो बीजेपी नेता ने राहुल के आरोपों का  जवाब देते हुए राहुल गांधी के लिए देशद्रोही जैसे शब्द का इस्तेमाल भी कर दिया.

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने किया पलटवार

राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि “राहुल गांधी पहले भी ऐसा करते रहे एक बार फिर वही किया है, और हर बार राहुल अपने बयानों से भारत का अपमान करते हैं. जो लोग जमानत पर बाहर है और उनको लगता है कि विदेश की धरती पर जाकर देश को  नाम बदनाम करेंगे तो यह उनका भ्रम है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश धरती पर जाकर भारत की महान संस्कृति को बदनाम कर रहे हैं.”

इतना ही नहीं संबित पात्रा ने राहुल गांधी के बयान पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर चुनाव आयोग को कंप्रोमाइजड बताते हैं. चुनावी  प्रक्रिया को फर्जी करार देते हैं, और यह कहते हैं कि चुनाव आयोग ने समझौता किया था. संबित पात्रा ने सवाल पूछा कि जिस दौरान महाराष्ट्र में चुनाव हुआ था और जिस पर राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं उसी दौरान झारखंड में भी चुनाव हुआ था, हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग से झारखंड में समझौता किया गया था क्या? प्रियंका वाड्रा उस दौरान हुए उपचुनाव में जीत कर आयीं थी क्या वह कॉम्प्रोमाइज था? महाराष्ट्र लोक सभा चुनाव में आपके गठबंधन को ज़्यादा सीट मिली थी तो क्या उस दौरान चुनाव आयोग मिला हुआ था? हम अयोध्या सीट हार गए तो क्या चुनाव आयोग मिला हुआ था?

संबित पात्रा ने किया ‘देशद्रोही’ जैसे शब्द का इस्तेमाल

राहुल गांधी पर हमला करते हुए संबित पात्रा ने इस दौरान उनके लिए देशद्रोही जैसे शब्द का इस्तेमाल भी कर दिया. संबित ने कहा कि “राहुल गांधी भ्रस्ट है जिसने चोरी की है, डकैती की है नेशनल हेराल्ड  चोरी का नहीं बल्कि डकैती का केस है. करोडो  रुपए की डकैती हुई जिसको मां बेटे ने अंजाम दिया है. जिस थाली में खाते में उस थाली में छेद करेंगे तो आप देशद्रोही कहलाएंगे राहुल गांधी देशद्रोही है. क्योंकि देश की संपत्ति का करोड़ों रुपये भ्रष्टाचार कर गबन किया है.”

संबित ने राहुल के द्वारा दिए जा रहे इन बयानों को राहुल की खीज भी बताया. बीजेपी सांसद ने कहा कि “ED यानी जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के गुस्से को EC यानी चुनाव आयोग पर निकाल रहे हैं लेकिन आपको इसमें छोड़ा नहीं जाएगा क्योंकि यह भ्रष्टाचार का मामला है. राहुल गांधी जो सवाल उठा रहे हैं, केंद्रीय चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोप का एक-एक सवाल का जवाब दिया था. लेकिन आप कोर्ट नहीं जा रहे हैं चुनाव आयोग के पास नहीं जा रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी देशद्रोही है.

राहुल गांधी ने कही ये बात

इससे पहले यूएस दौरे पर पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “आसान भाषा में कहें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जितने युवा थे, उससे ज्यादा वोट डाले गए. ये एक सच्चाई है. हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े मिले थे, लेकिन 5:30 से 7:30 बजे के बीच, जब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए थी, उस समय 65 लाख लोगों ने वोट डाला.”कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, “अब सोचिए, ये शारीरिक रूप से मुमकिन ही नहीं है क्योंकि एक व्यक्ति को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं. अगर हिसाब लगाएं तो इसका मतलब है कि रात 2 बजे तक लोग लाइन में लगे रहे और पूरी रात वोटिंग चलती रही, जोकि सच नहीं है. ऐसा हुआ ही नहीं.”

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमने चुनाव अधिकारियों से पूछा कि क्या वोटिंग की वीडियोग्राफी हो रही है. उन्होंने न सिर्फ मना कर दिया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया. अब आप वोटिंग की वीडियोग्राफी की मांग भी नहीं कर सकते.” राहुल गांधी ने कहा, “हमारे लिए ये साफ था कि चुनाव आयोग ने अपनी निष्पक्षता से समझौता कर लिया है. सिस्टम में कुछ बहुत बड़ी गड़बड़ी है, ये बिल्कुल साफ दिख रहा है. हमने यह बात खुलकर कही है और मैंने खुद कई बार यह बात दोहराई है.”

विपक्ष और सत्ता पक्ष फिर आमने-सामने

राहुल गांधी के इन बयानों पर एक बार फिर से विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने है. विपक्ष के नेता जहां राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा क्योंकि चुनावी प्रक्रिया सवालों के घेरे में है. तो वही सत्ता पक्ष से जुड़े हुए नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी हर बार विदेश में जाकर देश को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और यह सब जॉर्ज सोरोस के इशारे पर होता है. जॉर्ज सोरोस  राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी और विपक्षी नेताओं को फंडिंग करता है और राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेता भारत को अस्थिर करने के लिए इस तरह के बयान देते हैं.

ये भी पढ़ें-

‘सिस्टम में कुछ बहुत बड़ी गड़बड़ी है…’, US में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कहा- निष्पक्षता से समझौता कर लिया

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

2 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

2 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

2 days ago