Sister shivani said do not scold your kid talk about their speciality everyday and see the changes।बात-बात पर बच्चे को डांटना बंद करें पेरैंट्स, सिस्टर शिवानी ने दे बड़ी सीख, आपकी हर बात मानेगा बच्चा!

Last Updated:

Sister shivani Parenting Tips : कई बार माता-पिता अपने बच्चों को बात-बात पर डांटने लगते हैं जिससे उनके बच्चे में हीन भावना आ जाती है. ऐसे में पेरैंट्स को उनके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए?

पेरैंट्स के लिए सिस्टर शिवानी के 4 मंत्र

हाइलाइट्स

  • बच्चों को बार-बार डांटने से वे जिद्दी और चुप हो जाते हैं.
  • बच्चों की अच्छाइयों की तारीफ करें, उन्हें समझदार महसूस कराएं.
  • प्यार और विश्वास से कही बातों का बच्चों पर गहरा असर होता है.

Sister shivani Parenting Tips : बच्चे घर की रौनक होते हैं. उनकी मुस्कान और शरारतें ही घर में जान डालती हैं. लेकिन जब यही बच्चे बार बार गलती करते हैं या लापरवाह हो जाते हैं, तो अक्सर मां बाप गुस्से में आकर उन्हें डांट देते हैं. उन्हें लगता है कि डांटने से बच्चा सुधर जाएगा. मगर असलियत इससे अलग होती है. मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी का मानना है कि बार बार डांटना बच्चों को और ज्यादा जिद्दी और चुपचाप बना देता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपकी बात माने, तो आपको डांट की जगह एक छोटा सा बदलाव करना होगा.

बार बार डांटने से क्या होता है असर?
अगर आप हर छोटी बात पर बच्चे को डांटते हैं, तो उसके मन में डर बैठने लगता है. वो सोचता है कि कुछ भी बोलेगा या करेगा, तो डांट पड़ेगी. धीरे धीरे वो खुद को आपसे दूर करने लगता है. कई बार बच्चा इतना चुप हो जाता है कि उसकी असली सोच और भावना भी दब जाती है. डर के मारे वो न तो अपनी गलती बताता है और न ही किसी से सलाह लेना चाहता है. ऐसा बच्चा अकेलापन महसूस करता है और उसकी सोचने की ताकत भी कमजोर हो जाती है.

यह भी पढ़ें – हर समय मन में आते हैं बुरे ख्याल? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कैसे पाएं छुटकारा, आने लगेंगे अच्छे विचार

डांट की जगह अपनाएं ये तरीका
बीके शिवानी कहती हैं कि बच्चों को सुधारने का सबसे असरदार तरीका है, उन्हें उनकी अच्छाइयों की याद दिलाना. हर दिन कुछ वक्त उनके साथ बैठिए और उन्हें बताइए कि वो कितने समझदार हैं. उन्हें याद दिलाइए कि वो कैसे जिम्मेदारी से काम करते हैं, कैसे दूसरों की मदद करते हैं और क्या क्या अच्छा करते हैं. इससे बच्चे को महसूस होगा कि आप उसे समझते हैं और उसकी कद्र करते हैं.

रोज़ की बातचीत में हो ये बातें

“तुम बहुत अच्छे बच्चे हो.”
“मुझे तुम पर गर्व है.”
“तुम हर दिन कुछ नया सीखते हो, ये बहुत अच्छी बात है.”
“तुम्हारा व्यवहार बहुत अच्छा होता जा रहा है.”

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Benefits of cheese: चीज खाने के फायदे, वजन घटाने और हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार

Last Updated:May 03, 2025, 17:10 ISTपिज्जा हो या पास्ता, ज्यादातर यूरोपियन क्यूजीन में चीज का…

28 minutes ago

प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक महत्व और मनोरंजन का अद्भुत संगम है जुबिली पार्क

झारखंड के जमशेदपुर शहर के हृदय में स्थित जुबिली पार्क, प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक महत्व और…

32 minutes ago