Kheal Das Kohistani Pakistan: पाकिस्तान में एक हिंदू मंत्री पर हमला हो गया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार में मंत्री खेल दास कोहिस्तानी पर भीड़ ने हमला कर दिया. वे काफिले के साथ गुजर रहे थे. यहां प्रदर्शनकारी सरकार की एक सिंचाई परियोजना को लेकर विरोध कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों में कोहिस्तानी के काफिले पर आलू और टमाटर फेंके. हालांकि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
‘इंडिया टुडे’ की एक खबर के मुताबिक खेल दास कोहिस्तानी शनिवार को थट्टा जिसे से गुजर रहे थे. इसी वक्त उनके काफिले पर भीड़ ने हमला कर दिया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है. उन्होंने इसको लेकर जांच का भी भरोसा दिया है. कोहिस्तान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सदस्य हैं. प्रदर्शनकारियों ने पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. केंद्रीय सूचना मंत्री अत्ता तरार ने इस घटना को हमला बताया है. इसके साथ ही सरकार ने इसकी हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं.
सिंध के मुख्यमंत्री ने हमले की जांच का दिया आदेश –
सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने हमले की कड़ी निंदा करते कहा कि कोई भी व्यक्ति इस तरह से कानून को हाथ में नहीं ले सकता है. उन्होंने हैदराबाद क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक गुलाम नबी मेनन को आदेश दिया है कि वे जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करें और इस घटना की रिपोर्ट भी सौपें.
पाक सरकार की नहर परियोजना का हो रहा विरोध –
पाकिस्तान सरकार ने नहर से जुड़ी एक विशेष परियोजना की घोषणा की है. लेकिन इसका कई पार्टियां और राष्ट्रवादी गुट विरोध कर रहे हैं. सरकार ग्रीन पाकिस्तान पहल के तहत चोलिस्तान क्षेत्र में पंजाब प्रांत की छह नहरें बनवाएगी. इस प्रोजेक्ट का केंद्र सरकार के साथ-साथ सेना ने भी समर्थन किया है. इसी वजह से इस पर जल्द ही काम शुरू होगा. लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया है. प्रदर्शन करने वालों का मानना है कि इससे पानी का बहाव कम होगा और इसका सिंचाई पर असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : US Trade Deals: अमेरिका के साथ ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को चीन ने दिखाई आंख, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी
Nuclear War: हवा, पानी, जमीन... न्यूक्लियर वॉर की धमकी देने वाले पाकिस्तान का सोच से…
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार को आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला खेला…
Last Updated:May 01, 2025, 19:37 ISTमुराटा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों में 25 साल की सबसे…
5 Sign of Tongue meaning:जब भी आप डॉक्टर के पास जाते हैं वह सबसे पहले…
वॉशिंगटन DC42 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि ईरान अच्छी…
Hindi NewsCareerVacancy For Cluster Head In Meesho; Opportunity For Graduates, Job Location Rajasthan3 मिनट पहलेकॉपी…