Pakistan Fan Watching IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी दुनिया क्रिकेट के महासंग्राम को देख रही है तो भला पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स कैसे पीछे रहते. एक ऐसे ही पाकिस्तान के क्रिकेट फैन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान, स्टैंड में बैठा एक दर्शक अपने फोन पर इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देख रहा था. उसका वीडियो अब वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक प्रशंसक पीएसएल के मैच के दौरान दर्शकों के बीच बैठकर अपने फोन पर दिल्ली कैपिटल्स का मैच देख रहा है. उसका वीडियो वायरल होने के बाद से लोग उसे एक ही समय में दोनों टूर्नामेंट देखने के वाला सच्चा क्रिकेट प्रेमी बता रहे हैं.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि सिर्फ आईपीएल का आनंद लेने के लिए पीएसएल टिकट खरीदा है. एक यूजर ने लिखा कि खेल का असली प्रशंसक होने का यही मतलब है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपनी पसंदीदा लीग के प्रति वफ़ादारी सीमाओं तक सीमित नहीं होती.
https://twitter.com/GemsOfCricket/status/1913524312276926949?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
यह वीडियो ऐसे वक्त में वायरल हुआ है जब कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा था कि अगर क्रिकेट का स्तर बढ़ता रहा तो पीएसएल दर्शकों की संख्या आईपीएल से भी आगे निकल सकती है. उन्होंने कहा कि प्रशंसक स्वाभाविक रूप से ऐसे टूर्नामेंट की ओर आकर्षित होंगे जो गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन देते हैं.
इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने फ्रैंचाइज़ी लीग के बारे में चल रही बहस पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि दुनिया में शीर्ष टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल के अलावा किसी और टूर्नामेंट को देखना मुश्किल है.
आईपीएल में अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धर्मशाला…
ANIमैक्सवेल ने छह पारियों में 8 की औसत और 97.95 की स्ट्राइक रेट से केवल…
2025 मॉडल-ईयर अपडेट के साथ BYD सील को अब 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च…
Hindi NewsCareerRecruitment For 143 Posts Of Laboratory Assistant In Bihar; Opportunity For 12th Pass, Age…
गर्मियों में चेहरे पर गुलाबजल लगाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे Source link
ANIयोग गुरु की आलोचना करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि रामदेव का किसी पर…