Mangalwar Hanuman Puja: भगवान हनुमान को साहस और शक्ति का देवता माना गया है. बल, बुद्धि और विवेक से हनुमान जी ने लंकापति रावण की लंका जला डाली थी. संकट मोचन हनुमान देवता से लेकर भक्तों को संकटों से मुक्ति दिलाते हैं. संकट के समय भगवान हनुमान ने भगवान राम, माता सीता, शनि देव समेत कई देवी-देवताओं की सहायता की थी. इसी तरह बजरंगबली अपने भक्तों के संकटों को भी दूर करते हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना सबसे फलदायी माना जाता है, क्योंकि यह बजरंगबली पर प्रिय वार होता है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है, समस्याओं व कष्टों से मुक्ति मिलती है, मनोकामना पूर्ति होती है और धन लाभ भी होता है. जिन भक्तों को हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो जाती है उनकी किस्मत बदल जाती है. आइये जानते हैं मंगलवार को किए किन कामों से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न और संकटों का करते हैं बेड़ा पार.
मंगलवार के 5 विशेष उपाय (Mangalwar ke Upay)
ये भी पढ़ें: Jainism: जैन धर्म में जीवित रहते हुए कीड़े-मकोड़े से भी क्षमा क्यों मांगी जाती है?Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Last Updated:May 01, 2025, 23:02 ISTकैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco IPO लाने…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:17 IST Vaibhav Suryavanshi: पिछले मैच में सनसनीखेज शतक जड़ने वाले…
नई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकस्कोडा इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण अपनी 25,772 गाड़ियों को…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आईपीएल की ऑरेंज कैप फिर से…
Indian Box Office: मई की शुरुआत होते ही भारतीय सिनेमा जगत में खुशहाली का रंग…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 1 2025 10:10PMरॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी…