हाइलाइट्स
नई दिल्ली. फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष व्यक्तिगत दिवाला याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि उनकी देनदारियां उनकी संपत्तियों से कहीं अधिक हैं. मामले से जुड़े वकीलों के अनुसार, सिंह ने दिवाला न्यायाधिकरण की दिल्ली स्थित पीठ के समक्ष दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) की धारा 94 के तहत याचिका दायर की है. एक मध्यस्थता आदेश के तहत कर्ज में डूबे शिविंदर मोहन सिंह को जापानी दवा कंपनी दाइची सैंक्यो को 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करना है.
याचिका को सोमवार को महेंद्र खंडेलवाल और सुब्रत कुमार दास की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था. इस दौरान मामले की संक्षिप्त सुनवाई हुई. पीठ ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई अब 20 मई को होगी. आईबीसी की धारा 94 एक देनदार को दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए एनसीएलटी में आवेदन करने की अनुमति देती है. देनदार या तो खुद या भागीदारों के साथ मिलकर या किसी समाधान पेशेवर के माध्यम से एनसीएलटी में आवेदन कर सकता है.
ये भी पढ़ें- इस बैंक शेयर में धड़ाधड़ पैसा लगा रही है LIC, एक महीने में 15 फीसदी बढ़ गया भाव
अधिकांश संपत्ति हो चुकी है अटैच
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शिविंदर ने बताया कि अधिकांश उनकी संपत्ति पहले ही दाइची सैंक्यो (Daiichi Sankyo) के खिलाफ चल रहे मुकदमे के कारण अटैच या बेच दी गई हैं. शिविंदर ने दाइची विवाद और Religare के कुप्रबंधन को अपनी दिवालिया स्थिति की वजह बताई है. गौरतलब है कि 2008 में शिविंदर और उनके भाई मलविंदर सिंह (Malvinder Singh) ने जापान की दाइची सैंक्यो को रैनबैक्सी लैबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) में अपनी बहुमत हिस्सेदारी लगभग 4.6 बिलियन डॉलर में बेची थी.
रैनबैक्सी को बेचने के बाद दोनों भाइयों ने मिलकर फोर्टिस और रेलिगेयर की नींव रखी. लेकिन, दाइची के साथ सौदा बाद में विवादों में घिर गया. दाइची ने सिंह भाइयों से मध्यस्थता के माध्यम से पैसा वसूलने की कोशिश की। भारतीय अदालतों ने उन्हें यह भुगतान करने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद उनकी कई संपत्ति अटैच कर ली गईं.
(भाष इनपुट के साथ)
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मई माह में 6 विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया…
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को मुकाबला होना है. इससे पहले मुंबई…
03 जैसे कि समर स्पेशल स्लीवलेस कॉटन की कुर्ती, ऑफिस वेयर शर्ट, पार्टी शर्ट, कोर्ट…
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Posts; Applications Started For 500 Specialist Posts In UBI,…
Food Recipe, अगर आप भी आम के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद…
Veg vs Non Veg for Gym: जिम जाकर बॉडी बनाना हर फिटनेस लवर का सपना…