Categories: क्रिकेट

KKR vs GT: शुभमन गिल की आंधी में उड़ा कोलकाता, गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हराया

IPL 2025, KKR vs GT: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हरा दिया। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में 90 रनों की शानदार पारी खेली। भले गिल शतक से चूक गए पर गुजरात उनकी इस शानदार पारी की बदौलत इस मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 39 रनों की जीत के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल पर 12 अंको और 6 जीत के साथ पहले स्थान पर आ गई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 5 हार और 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर 7वें स्थान पर है। 

बात करें मुकाबले की तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 90 रनों की पारी खेली। गिल ने 55 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान गिल नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए।

गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने 52, शुभमन गिल 90, राहुल तेवतिया 0 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर 41 और शाहरुख खान 11 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलता मिली।

199 रनों के टारगेट का पीछा करते उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही जब रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। रहाणे ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाया। इस मैच में रहाणे ने आईपीएल में 500 चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज 1, सुनील नरेन 17, अजिंक्य रहाणे 50, वेंकटेश अय्यर 14, आंद्रे रसेल 21, रमनदीप सिंह 1, मोईन अली 0, रिंकू सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। अंगकृष रघुवंशी 27 रन और हर्षित राणा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई और ये मुकाबला 39 रनों से हार गई। 

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Breaking News LIVE Updates; Delhi Mumbai News | भास्कर अपडेट्स: मणिपुर के तामेंगलोंग में जमीन विवाद पर 2 नगा गांवों में भिड़ंत, 25 घायल; इनमें 12 पुलिसकर्मी

15 मिनट पहलेकॉपी लिंकमणिपुर के तामेंगलोंग में जमीन विवाद को लेकर दो नगा गांवों के…

1 hour ago

India-Pakistan Tension LIVE Updates: सीमा पर पाकिस्तान ने बढ़ाई सेना, चीन से मिला SH-15 होवित्जर, रडार और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात

India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…

3 hours ago

पाकिस्तानी आर्मी पर फर्जी बयान को लेकर हानिया आमिर ने तोड़ी चप्पी, आंतकियों पर कहे दो टूक- ‘बिना सबूत के…’

Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…

4 hours ago